मेडिकल एग्जाम में लगेगा जैमर

मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम में अब मुन्नाभाई की चालाकी नहीं चलेगी। मुन्नाभाई एमबीबीएस फिल्म की तर्ज पर अब फर्जी कैंडीडेट एग्जाम में चीटिंग नहीं कर पाएगा। सीबीएसई ने एआईपीएमटी के मेन एंट्रेंस एग्जाम में मोबाइल जैमर लगाने का निर्णय लिया है। कंट्री के 10 सिटीज के एग्जाम सेंटर्स पर जैमर फिक्स किया जाएगा। एक्सपेरीमेंट सफल रहा तो फ्यूचर में सभी प्रमुख एंट्रेंस एग्जाम के सभी सेंटर्स पर जैमर फिक्स किया जा सकता है। एक्शन प्लान के लिए सीबीएसई ने मोबाइल जैमर और स्टूडेंट्स के फिंगर प्रिंट्स व फोटो कैप्चर के लिए टेंडर आमंत्रित किए हैं। देश में यह अपनी तरह का पहला एक्सपेरीमेंट है, जब एग्जाम में फर्जीवाड़े पर लगाम कसने के लिए एग्जाम में जैमर का इस्तेमाल किया जाएगा।

मुन्नाभाई का मेडिकल कनेक्शन

मुन्नाभाई और मेडिकल का गहरा रिश्ता है। अक्सर एंट्रेंस एग्जाम और काउंसिलिंग में मुन्नाभाई की सेंधमारी की घटनाएं होती हैं। यूपीसीपीएमटी और एआईपीएमटी इनके प्राइम टारगेट में से हैं। एआईपीएमटी की ही बात करें तो लास्ट ईयर सीबीआई ने मेन एंट्रेंस एग्जाम के  दौरान नई दिल्ली में 8 डमी कैंडीडेट्स की धरपकड़ की थी। ये सभी एमबीबीएस के स्टूडेंट थे और बिहार के विभिन्न डिस्ट्रिक्ट में रहते थे। इन्होंने फ्रेश कैंडीडेट्स के स्थान पर एग्जाम देने के लिए प्रत्येक से 5 से 8 लाख रुपए का सौदा किया था। यूपीसीपीएमटी एग्जाम तो कई बार मुन्नाभाइयों की सेंधमारी का शिकार हो चुका है।

जोर का झटका था सीबीएसई को

एआईपीएमटी में मुन्नाभाई की एंट्री सीबीएसई के पुख्ता इंतजामों के दावों पर एक जोरदार तमाचा था। घटना ने सीबीएसई को बड़ा झटका दिया। इससे पहले एआईईईई एंट्रेंस एग्जाम के पेपर लीक ने काफी हंगामा मचाया था। यह एग्जाम भी सीबीएसई कंडक्ट कराता है।

क्या है एक्शन प्लान

कंट्री के प्रमुख मेडिकल कॉलेजेज में एडमिशन के लिए ऑर्गनाइज होने वाले एआईपीएमटी का मेन एग्जाम 13 मई को मॉर्निंग में 10:00 से 1:00 बजे तक कंडक्ट होगा। सीबीएसई ने फर्जीवाड़े पर लगाम लगाने के लिए पुख्ता इंतजामों का दावा किया है। वह पहली बार एंट्रेंस एग्जाम में मोबाइल जैमर लगाने जा रहा है। जिससे मुन्नाभाई किसी भी टेलीकम्यूनिकेशन डिवाइस के जरिए एग्जाम में सेंधमारी न कर सकें। साथ ही एग्जाम में एपीयर होने वाले कैंडीडेट्स का फोटो और फिंगर प्रिंट्स भी स्कैन किया जाएगा। इसके लिए एग्जाम सेंटर्स पर बायोमैट्रिक डिवाइसेज फिक्स किए जाएंगे।

इन सिटीज में लगेगा जैमर

सिटी    एग्जाम सेंटर्स    कैंडीडेट्स

कोचीन    12            7,968

भुवनेश्वर    2            1,453

चेन्नई      1               480

रांची        2            1,470

मुम्बई      1              409

लखनऊ    7             4,380

नई दिल्ली 11           7,082

कोलकाता   3           1,585

भोपाल      2            1,262

जयपुर      7            4,699

किन एक्टिविष्टटीज पर रहेगी नजर

-व्यॉस एंड फोटो ट्रांसमिशन डिसाइस जैसे मोबाइल व कैमरा फोन्स।

-सेल फोन व ब्लू टूथ सर्विसेज जैसे सीडीएमए, जीएसएम, 3जी, -4जी, स्पाइ कैमरा, वाइफाइ डिवाइसेज।

-डमी कैंडीडेट्स पर शिकंजा कसने के लिए फिंगर प्रिंट्स और फोटो -स्कैन किया जाएगा।

-एक्सपैंड हो सकता

है फ्यूचर प्लान

फिलहाल सीबीएसई एआईपीएमटी के एंट्रेस एग्जाम में कंट्री के 10 सिटीज के सभी सेंटर्स पर जैमर फिक्स करेगा। योजना सफल रही तो फ्यूचर में इसे एक्सपैंड कर दिया जाएगा और सभी प्रमुख ऐंट्रेंस एग्जाम के सेंटर्स पर जैमर फिक्स किया जाएगा।

Report by: Abhishek Singh