परिजनों ने गुप्तांग काटने के साथ-साथ हत्या में अन्य लोगों के शामिल होने का लगाया आरोप
पुलिस की वर्किंग से नाखुश होकर डीआईजी-एसएसपी से की शिकायत,
BAREILLY: प्रेमनगर के गांधी नगर में मासूम मुनीर की हत्या के केस में नया मोड़ आ गया है। परिजन मुनीर की बलि देने का गंभीर आरोप लगा रहे हैं। यही नहीं परिजन मुनीर का गुप्तांग काटने के साथ-साथ हत्या ने चौकीदार पंकज सक्सेना के अलावा अन्य लोगों के शामिल होने की बात कह रहे हैं। सैटरडे परिजनों ने मामले की शिकायत डीआईजी व एसएसपी से की। डीआईजी के निर्देश पर परिजनों ने कोतवाली में चौकीदार पंकज से पूछताछ भी की। फिलहाल पुलिस ने पंकज को गिरफ्तार कर जेल भेज ि1दया है।
आराम से छत पर रखी गई लाश
पिता मोबीन ने बताया कि मुनीर का गुप्तांग कटा हुआ था, जिससे आशंका है कि उसकी बलि दी गई है। पुलिस कह रह ही है कि पंकज ने अकेले उनके बेटे को मारा लेकिन जिस तरह से छत पर आराम से लाश पड़ी हुई थी और दूध की थैली भी फटी नहीं थीं उससे लगता है कि हत्या में कोई और भी शामिल हैं। उनका आरोप है कि पुलिस ने अभी तक गुप्तांग काटने का हथियार भी बरामद नहीं किया है इसके अलावा कोचिंग सेंटर मालिक नीरज चौधरी से भी पूछताछ नहीं कर रही है।
कोतवाली में आरोपी पंकज से किए कई सवाल
परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने अन्य हत्यारों को बचाने के लिए पंकज को पागल घोषित करने में लगी है। यदि पंकज पागल है तो उसका मेंटल टेस्ट होना चाहिए। वह इसके लिए कोर्ट में भी अप्लाई करेंगे। डीआईजी की इजाजत पर परिजनों ने हत्यारोपी पंकज से कई सवाल किए लेकिन उसने अकेले ही हत्या की बात कुबूल की।