बरेली(ब्यूरो)। शहर में अतिक्रमण से लगने वाले जाम को कम करने के लिए आज से नगर निगम की टीम अभियान चलाने जा रही हैैं। आज से आठ मई तक शहर के विभिन्न रूट्स पर स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण लगाने वालों के खिलाफ निगम कार्रवाई शुरू करेगा। साथ ही फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

कहां से कहां तक चलेगा अभियान
-कोतवाली से कुतुबखाना चौराहों के दोनों ओर 26 अप्रैल तक
-चौपुला चौराह से जिला पंचायत रोड होते हुए कुतुबखाना तक, 27 अप्रैल को
-पटेल चौक से सिकलापुर फर्नीचर मंडी तक, 28 अप्रैल को
-नावल्टी से रोडवेज होते बरेली कॉलेज रोड तक, 29 अप्रैल को
-कुमार टाकीज से सराय खाम तक, 30 अप्रैल को
-पटेल चौक से चौपुला चौराहे तक, दो मई को
-कुतुबखाना चौराहे से बासमंडी साहू गोपीनाथ तक, पांच मई को
-कुतुबखाना से कोहाड़ापीर तक, छह मई को
-कुदेशिया ओवरब्रिज से मिनी बाईपास रोड रेता बजरी, सात मई को
-साहू गोपीनाथ से श्यामगंज चौराहे तक, आठ मई को

टीम हुई तैयार
इस कार्रवाई के लिए निगम ने अतिक्रमण चिन्हित करने के लिए पीडब्ल्यूडी से सहायता मांगी हैैं। इसक साथ ही नगर स्वास्थ्य अधिकारी से दो ट्रैक्टर ट्राली, दो जेसीबी उपलब्ध कराने के लिए कहा गया हैैं। इसके साथ ही नगर निगम की टीम के साथ ही निगम अन्य अधिकारियों को भी उपल्बध होने के लिए कहा गया हैैं।