बरेली (ब्यूरो)। शहर में तेजी से निर्माण कार्य चल रहे हैं वहीं प्रमुख सड़कों का चौड़ीकरण चल रहा है। ऐसे में सुबह से शाम तक कई बार सड़कों पर जाम की समस्या देखने को मिल रही है। वहीं सड़कों पर भीषण अतिक्रमण होने के चलते लोग परेशान हो रहे हैं। इस परेशानी से लोगों को कुछ हद तक आराम मिल सके इसलिए संडे को नगर निगम की अफसरों की नींद टूटी और हर संडे को श्यामगंज में लगने वाले बाजार में लगी दुकानों का सामान जब्त कर लिया।
सीएम पोर्टल पर की थी शिकायत
संडे बाजार लगने से चौराहे पर घंटों जाम की स्थिति बनी रहती है लोगों की शिकायत पर पिछले सप्ताह पार्षद छंगामल मौर्य ने सीएम पोर्टल पर अतिक्रमण हटाने की मांग की थी। मामले का संज्ञान लेते हुए अतिक्रमण प्रभारी के आदेश पर टीम ने संडे बाजार पर कार्रवाई कर दुकानदारों का सामान जब्त कर लिया। टीम में दल प्रभारी जयपाल पटेल, हीरालाल, आनंद अग्रवाल आदि शामिल रहे।
निगम कर्मी कर रहे अत्याचार
सामान जब्त करने के दौरान दुकानदारों ने नगर निगम प्रशासन पर पक्षपात के आरोप लगाए, टीम ने नोकझोंक भी हुई। आधे घंटे के हंगामे के बाद टीम सामान जब्त कर चली गई।