बरेली(ब्यूरो)। सरकारी संपत्तियों को कब्जामुक्त कराने की सरकार की मंशा को नगर निगम बखूबी अंजाम तक पहुंचा रहा है। इसके लिए नगर निगम ने वर्ष 2021-22 में अब तक अपने स्वामित्व की अरब से अधिक की संपत्ति को अवैध कब्जेदारों से मुक्त कराया है। इस भूमि का कुल रकबा 52,769 वर्ग मीटर से अधिक ही है। कब्जामुक्त कराई गई बेशकीमती जमीनें शहर के अलग-अलग हिस्सों में हैं। इनमें से अधिक 1.08 अरब रुपये की 27 हजार वर्ग मीटर भूमि जोगीनवादा में है। इसके अलावा 97 करोड़ रुपये की 9,740 वर्ग मीटर भूमि डीडीपुरम में कुष्ठ आश्रम के पास है। इसके साथ ही शहर में अरबों की भूमि को कब्जामुक्त कराकर बीडीए मालामाल हुआ है। सरकारी भूमि को कब्जामुक्त कराने की नगर निगम और बीडीए की इस कार्रवाई को बरेलियंस भी बड़ी उपलब्धि मानते हैं और इसे शहर के विकास के लिए जरूरी भी बताते हैं।

छूट गए थे पसीने
अपनी भूमि से कब्जा हटाने में नगर निगम की टीम के पसीने छूट गए थे। पुलिस फोस्र्र की मदद लेने के बाद भी निगम की टीम को कई स्थानों पर कब्जा वापस लेने में खासा मशक्कत करनी पड़ी थी। इसको लेकर अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह कहते हैैं कि निगम की जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। निगम की जमीन पर कुछ प्रभावी लोगों द्वारा लंबे समय से कब्जा कर रखा था। लेकिन, इसके बाद भी निगम के अधिकारियों ने प्रभावी कार्रवाई कर इनपर कब्जा वापस ले लिया। इस दौरान लगातार नेताओं से लेकर बड़े-बड़े अधिकारियों के फोन निगम के अधिकारियों के पास आते रहे।


इन जगहों पर कब्जामुक्त कराई भूमि

संपत्ति सर्किल रेट से आंका गया मूल्य
-रामपुर गार्डन स्थित कोठी नंबर 02 8,55,19,680
-रेलवे जंक्शन तांगा स्टैैंड 3,41,95,560
-हरुनगला स्थित प्लॉट 2,48,86,180
हजियापुर स्थित पुराना स्लॉटर हाउस 16,34,00,000
-डेलापीर स्थित भूखंड 9,00,00,000
-डीडीपुरम स्थित भूखंड(कुष्ठ आश्राम के पास) 97,40,00,000
-जंक्शन स्थित दुकानें 1,35,24,000
-सिटी हॉस्पिटल स्थित दुकानें, कार्यालय व आयुर्वेदिक अस्पताल 13,80,00,000
-वनखंडी नाथ नवादा जोगियान स्थित भूखंड 1,084,800,000
अन्य संपत्ति 1,31,03,438
कुल संपत्ति 2,62,14,28,858


सबसे बड़ा कब्जा जोगी नवादा में लिया
नगर निगम की टीम ने सबसे बड़ी कार्रवाई जोगी नवादा में की है। यहां पर टीम ने 27 हजार वर्गमीटर कब्जामु्क्त कराई। इसकी कीमत कुल 1.08 अरब रुपए आंकी गई है। इसके साथ ही निगम डीडीपुरम में कुष्ठाश्राम के पास करीब 9740 वर्गमीटर भूमि को भी कब्जामुक्त कराया। इस कार्रवाई में कब्जेदारों के विरोध के चलते नगर निगम की टीम के हाथ पांव फूल गए थे। इसकी कीमत करीब 97.40 करोड़ रुपए आंकी गई थी। इस तरह नगर निगम की ओर से कब्जामुक्त कराई गई कुल भूमि की कीमत 2.62 अरब से अधिक है।

वर्जन
सरकारी भूमि को कब्जामुक्त कराना नगर निगम की प्राथमिकता है। यही वजह है कि नगर निगम अपने स्वामित्व वाली कब्जायुक्त जमीनों को चिह्नित कर रहा है और उन्हें कब्जामुक्त करा रहा है। इस अभियान में दो अरब से अधिक की जमीन को कब्जामुक्त कराया जा चुका है। यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
अजीत कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त