बरेली(ब्यूरो)। कुत्तों के आतंक को कम करने के लिए नगर निगम की टीम ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाकर कुत्तों को पकड़ा, जिनका नदौसी स्थित बधियाकरण केंद्र में ले जाया गया। बता दें जिले में तेजी से कुत्ते के हमले के मामले सामने आ रहे हैैं, आलम यह है कि 300 बेड अस्पताल में डॉग बाइट समेत अन्य पशुओं के काटने पर रोजाना 100 से अधिक लोग पहुंच रहे हैैं। वहीं जिला अस्पताल की इमरजेंसी में डॉग बाइट से घायल गंभीर मरीज पहुंच रहे हैैं, जिन्हें सीरम लगाया जा रहा है।
15 कुत्तों को पकड़ा
नगर निगम की ओर से कुत्तों के आतंक व उनकी जनसंख्या कम करने के लिए नसबंदी कर एआरवी लगाई गई। निगम की टीम ने फ्राइडे को आईवीआरआई व मंडल बिहार से 15 कुत्तों को पकड़ा, जिनका वैक्सीनेशन व नसबंदी सोसायटी फॉर हूमन एंड एनिमल वेलफेयर के माध्यम से नदौसी स्थित श्वान बधियाकरण केंद्र में कराया जाएगा, जिसके बाद उन्हें पकड़े गए स्थान पर छोड़ा जाएगा। नगर निगम के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ। आदित्य तिवारी ने बताया कि टीम की ओर से लगातार कुत्तों को पकड़ कर उनका वैक्सीनेशन किया जा रहा है, साथ ही नसबंदी भी की जा रही है।
बढ़ रहा आतंक
सीबीगंज, सुभाष नगर, मढ़ीनाथ, पुराना शहर, छोटी बिहाप, परतापुर, हजियापुर, संजय नगर आदि क्षेत्रों में कुत्तों के काटने के मामले लगातार सामने आ रहे हैैं। ऐसे में लोगों को रास्ते से निकलना भी मुश्किल हो गया है। कई बार कुत्ते के आक्रामक होने पर लोग गंभीर रूप से भी घायल हो रहे हैैं।