(बरेली ब्यूरो)। शहर में जल्द ही गंदे तालाबों और तालाबों में पड़े हुए कूड़े के ढेर से मुुक्ति मिलने वाली है। इसके लिए नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न हिस्सों में करीब छह तालाबों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। लोगों को इससे आने वाले समय में काफी सुविधाएं मिलेगी। नगर निगम के अधिकारियों की मानें तो निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। तालाबों के सौंदर्यीकरण से तालाबों के पानी की गुणवत्ता को बढ़ाया जा सकेगा।


मिलेंगी ये सुविधाएं
तालाबों के सौंदर्यीकरण के साथ ही इस पर पार्किग, पाथ-वे, जॉगिंग ट्रैक।
बनाया जाएगा। इसके साथ ही दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग की जाएगी। डेेलापीर तालाब के पानी को भी साफ किया जाएगा, जिससे दुर्गध व गंदगी दूर होगी। तालाब में गिरने वाले नालों में फिल्टर लगाया जाएगा। इसके साथ ही भविष्य में बोटिंग की सुविधा भी दी जा सकती है। मछली पालन के माध्यम से लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा। साथ ही इसे पिकनिक स्पॉट में तब्दील किया जाएगा। वॉटर बॉडीज के संरक्षण में भी इसके जीर्णोद्धार से सहायता मिलेगी। तालाबों के जीर्णोद्धार के साथ पानी के संरक्षण में मदद मिलेगी।

गंदगी से मिलेगी मुक्ति
तालाबों में कचरा डालने से ये सडऩे के बाद पानी को प्रदूषित करता है। शहर के विभिन्न तालाबों में लोगों द्वारा प्लास्टिक का कचरा डाला जा रहा था। इसके साथ ही कूड़े व गंदे पानी की वजह से संक्रमण फैलने का डर भी बना रहता था। अवेयरनेस के अभाव में तालाबों का हाल बहुत बुरा हो गया था। इसको साफ करने व जीर्णोद्धार करने का बीड़ा उठाया है नगर निगम ने। शहर के कई तालाब इस साल में तैयार हो सकते हैैं और कई अगले साल तक, जिससे लोगों को काफी हद तक राहत मिलेगी।

फैक्ट एंड फिगर
236.42 लाख की लागत से डेलापीर तालाब का जीर्णोद्धार ।
59 लाख से बजरंग कॉलोनी में कांशीराम आवास के पास तालाब की खुदाई व जीर्णोद्धार
70 लाख से फरीदपुर चौधरी तालाब की खुदाई व जीर्णोद्धार

63 लाख से सैदपुर हॉकिंस स्थित तालाब की खुदाई व जीर्णोद्धार

57 लाख से महेशपुर अटरिया स्थित तालाब की खुदाई व जीर्णोद्धार

47 लाख से स्वालेनगर स्थित तालाब की खुदाई व जीर्णोद्धार


वर्जन
तालाबों के सौंदर्यीकरण से लोगों को काफी हद तक राहत मिलेगी। इसके साथ ही कूड़े से मुुक्ति भी मिलेगी।
-अनुज

वॉटर बॉडीज का सौंदर्यीकरण हो रहा है, इससे पानी की गुणवत्ता बेहतर होगी, इससे काफी लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा।
-सत्या

तालाबों के तैयार होने के बाद यह पिकनिक स्पॉट बन जाएंगे। साथ ही यह आकर्षण का केंद्र भी बनेंगे। साफ पानी होने से इसमें जलीय जीवों को भी संरक्षण मिलेगा।
-प्रशांत

तालाब के सौंदर्यीकरण से पब्लिक को एक हेल्दी एटमॉस्फेयर मिलेगा। इसके साथ ही इसे पिकनिक स्पॉट के रूप में डेवलप किया जा रहा है।
-संजीव प्रधान, पर्यावरण अभियंता