मूल्यांकन का रुपया लैप्स की होगी जांच

शिक्षक एमएलसी ने सीएम से शिकायत करने की कही बात

<मूल्यांकन का रुपया लैप्स की होगी जांच

शिक्षक एमएलसी ने सीएम से शिकायत करने की कही बात

BAREILLY:

BAREILLY:

डीआईओएस की लापरवाही से लैप्स हुआ मूल्यांकन का म्क् लाख रुपये की खबर सामने आते ही डीआईओएस का विरोध होना शुरू हो गया है। आई नेक्स्ट में पब्लिश होने के बाद शिक्षक विधायक संजय मिश्र ने डीआईओएस से जवाब मांगने की बात कही है। साथ ही कहा है कि डीआईओएस यदि दोषी पाए गए तो सीएम से कार्रवाई की मांग की जाएगी। ग्रांट लैप्स होने पर शिक्षक भी गुस्से में थे। हालांकि डीआईओएस के अनुपस्थित थे। इसके चलते विरोध प्रदर्शन नहीं हुआ।

जवाब दें डीआईओएस

पूर्व शिक्षक विधायक रामबाबू शास्त्री ने कहा कि मूल्यांकन पूरा होने के बाद डीआईओएस के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा। प्रदर्शन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चंदेल गुट के साथ मिलकर होगा। वहीं प्रधानाचार्य परिषद ने जिलाध्यक्ष सुरेश रस्तोगी ने इसे डीआईओएस की शिथिलता कहा। कहा कि सैटरडे को परिषद के प्रतिनिधि मंडल का एक दल डीआईओएस से इस बाबत मिलकर जवाब मांगेगा।

विरोध के दौरान सार्वजनिक रूप से डीआईओएस ने मूल्यांकन ग्रांट को लेकर गुमराह किया था। ये ग्रांट लैप्स होना हमारे साथ विश्वासघात है।

- शंकर लाल गंगवार, प्रदेश महासचिव-माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा

ग्रांट लैप्स हो जाना डीआईओएस की लापरवाही है, इस प्रकरण की मैं जांच करवाऊंगा। यदि डीआईओएस दोषी पाए गए सीएम से कहकर इनपर कार्रवाई करायी जाएगी।

- संजय मिश्र, शिक्षक एलएलसी