BAREILLY: मदर्स-डे पर मां को क्या गिफ्ट दिया जाए या मम्मी की खुशी के लिए क्या करना चाहिए, इसके लिए बच्चों ने प्लॉनिंग कर रखी है। मदर्स-डे को लेकर गिफ्ट शॉप, होटेल्स, ब्रेकरी, फ्लोरेस्ट तरह से रेडी हैं। इस बार मार्केट में काफी अट्रैक्टिव गिफ्ट मौजूद हैं। मां और उनके बच्चों के लिए यादगार पल बनाने के लिए सिटी के होटेल्स और रेस्टोरेंट भी ऑफर्स देने के मूड में हैं।
डिफरेंट्स वैरायटी अवेलेबल
गिफ्ट शॉप पर कोटेशन और कार्ड की कई वैरायटी मौजूद हैं। मां पर अंग्रेजी के ए टू जेड तक के कोटेशन मार्केट में अवेलेबल हैं। कोटेशन के जरिए मां के महत्व को बताया गया है.मार्केट में कार्ड्स के भी डिफरेंट्स वैरायटी मौजूद हैं। इस बार बच्चे अपनी मम्मी के लिए चॉकलेट, स्वीट्स, केक, मेवे, कैमरा, मोबाइल, ज्वैलरी, वॉच, मेकअप के सामान भी देने के मूड में हैं।
होटल और रेस्टोरेंट भी रेडी
मदर्स-डे पर अमाया का अकबरी रेस्टोरेंट, दी मेन्योर और बीकानेरी रेस्टोरेंट जैसे होटल और रेस्टोरमेंट भी ऑफर्स देंगे। होटेल्स सामान्य दिनों की अपेक्षा इस दिन स्पेशल डिसेज देने की तैयारी में हैं। अकबरी रेस्टोरेंट में इस दिन फ्री में अकबरी जलेबी भी दी जाएगी। इस ऑफर्स के लिए मदर का साथ होना जरूरी है। अकबरी रेस्टोरेंट में क्भ् परसेंट, दी मेन्योर में ख्भ् परसेंट और बीकानेरी रेस्टोरेंट में ख्0 परसेंट की छूट दी जाएगी।
मदर-डे के दिन मां और बच्चों के लिए ऑफर्स दिया जा रहा है। ऑफर्स की सुविधा बाकी कस्टमर को नहीं दी जाएगी।
संजय बिसारिया, जनरल मैनेजर, डिप्लोमेट
इस दिन अकबरी जलेबी कॉम्लीमेंट रहेगा। ऑफर्स का लाभ लेने के लिए मदर्स का साथ होना जरूरी होगा।
उमेश, मैनेजर, अमाया
इस दिन मां और बच्चों का खास सर्विस प्रोवाइड कराई जाएगी। टोटल एमाउंट पर ख्भ् परसेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
आशू अरोरा, जीएम, मेन्योर
सिटी में करीब ख्0 गिफ्ट कॉर्नर है। मदर डे पर अच्छा बिजनेस होता है। एक वीक पहले से बच्चे मदर के लिए गिफ्ट खरीद रह हैं।
हर्ष गांधी, ओनर, गिफ्ट कॉर्नर