-स्मैक की लत के लिए चुराए थे मां के गहने व नकदी

>

BAREILLY:

बेटे के स्मैक लेने की लत और से नाराज मां ने अपने बेटे की पुलिस से शिकायत की। होली के दिन बेटे चंदन ने स्मैक पीने के लिए मां के गहने चुराकर बेच दिए थे। दो दिन बाद मां शकुंतला को बेटे की हरकत का पता चला। तो उसने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने चंदन को संजयनगर में बहन के घर से गिरफ्तार कर उसके पास से करीब क् लाख ख्0 हजार रुपए नकद और जेवरात बरामद किए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।

लत छुड़ाने के लिए कराया विवाह

बेटे को गिरफ्तार कराने के बाद थाना बारादरी पहुंची मां ने बेटे की करतूत को पुलिस के समक्ष पेश किया। बताया कि नशाखोरी की लत को मिटाने के लिए उसका विवाह कराया। इसके बावजूद उसमें बदलाव नहीं आया। अक्सर कई कई दिनों तक वह घर नहीं आता था। चंदन के पिता शहर के ही निजी स्कूल में प्यून का काम करते हैं। होली के दिन चंदन ने सोने की एक अंगूठी, सोने की खुरिया, ब् चांदी के बड़े सिक्के और पोटली में रखी भ् सौ की एक गड्डी, सौ की तीन गड्डी समेत ख्0, क्0 और भ् नए नोटों की कई गड्डी लेकर फरार हो गया था। शकुंतला ने सीओ असित श्रीवास्तव और थाना प्रभारी गजेंद्र त्यागी ने से उसने बेटे की लत छुड़ाने की अपील की।