बरेली (ब्यूरो)। जिलाधिकारी रङ्क्षवद्र कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र को सीआरएस पोर्टल पर लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत दर्ज कराने को लेकर बैठक की गई। उन्होंने निर्देश दिये कि प्राइवेट अस्पतालों को जन्म के 21 दिन के अंदर सीएमओ कार्यालय को सूचना देनी होती है, जिसके आधार पर जन्म प्रमाण पत्र निर्गत होता है। लेकिन ऐसा पाया जाता है कि आमतौर पर अस्पतालों द्वारा सूचना नहीं दी जाती है।
सूचना की जाए जारी
इसके लिये प्राइवेट अस्पतालों को सूचना जारी किया जाये, साथ ही उनके कार्मिकों को इस कार्य के लिये एक संक्षिप्त प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाये। ताकि इसकी सही समय सटीक जानकारी मिल सके। इसके लिए पहले से तैयारी की जाए। अभी जो समस्या आ रही है वह आगे दूर हो सके। इसके लिए टीम को लगाया है। जिससे कि संबंधित अधिकारियों को यह जानकारी हो कि सीआरएस पोर्टल पर जन्म-मृत्यु का रजिस्ट्रेशन किस प्रकार होता है। संबंधित धिकारियों को अगली बैठक में इसकी पूरी जानकारी के साथ आने को कहा गया। साथ ही तय लक्ष्य के सापेक्ष अब तक हुई प्राप्ति रिपोर्ट भी लाने को कहा गया। जिन गांवों में पंजीकरण शून्य है और जिन क्षेत्रों में एवरेज से कम पंजीकरण हैं उनको अगली बैठक में बुलाया जाये। ताकि उनसे इसका आंसर पूछा जा सके। इस दौरान बैठक में सीडीओ जग प्रवेश व अन्य अधिकारी रहे।