बरेली (ब्यूरो)। मार्केट में कारोबारियों को फेस्टिव सीजन से बड़ी उम्मीदें रहती हैं, पर कुतुबखाना मार्केट के कारोबारी फ्लाईओवर निर्माण से होली के इस मौके पर परेशान नजर आ रहे हैं। फ्लाईओवर निर्माण कार्य के चलते एक तरफ जहां पूरी सडक़ खोदी गई है तो वहीं जगह-जगह निर्माण सामग्री जमीन पर बिखरी हुई है। इससे लोग कुतुबखाना मार्केट आने से बच रहे हैं। उनको लगता है कि यहां खरीदारी के लिए आना अपनी सुरक्षा से खिलवाड़ करना है। इसके चलते होली के मौके पर भी यहां कारोबार बुरी तरह प्रभावित है। कारोबारियों का कहना है कि फ्लाईओवर निर्माण के चलते इस बार उनका कारोबार बीते वर्षो की अपेक्षा आधा रह गया है।

रोड पर भी सजा दी मार्केट
कुतुबखाना मार्केट में रोड पर निर्माण कार्य होने के चलते एक तो रास्ता कम हो गया। दूसरी ओर रोड पर ही अवैध अतिमक्रण कर मार्केट सजा दी गई। इससे मार्केट में शॉप्स पर कस्टमर्स नहीं आ पा रहे हैं। रोड पर अतिक्रमण के चलते मार्केट तक पहुंचना किसी भी कस्टमर्स के लिए किसी चैलेंज से कम नहीं रह गया है। बीते दिनों नगर निगम के अफसरों ने रोड से अतिक्रमण हटवाया लेकिन वह फिर से वहीं सज गया।

कुतुबखाना मार्केट में घटी सेल
कुतुबखाना मार्केट में हर वर्ष होली पर कस्टमर्स की भरमार होती थी। शोरूम और शॉप पर भीड़ दिखाई देती थी। मार्केट में फड़ से लेकर दुकान और रोड पर भीड़ दिखाई देती थी। शॉप ओनर की मानें तो कस्टमर्स सबसे अधिक मेन मार्केट कुतुबखाना में शॉपिंग को आते थे। क्योंकि यहां पर कपड़ा, कचरी पापड़, सब्जी, क्राकरी, बर्तन, मावा सहित कॉस्टमेटिक के आइटम सभी यहीं से शॉपिंग करते थे। इस बार मार्केट में फ्लाईओवर का निर्माण चल रहा है जिस कारण मार्केट में कस्टमर्स आने से बच रहे हैं। शॉप ओनर्स ने होली के लिए तैयारी की लेकिन रास्ता नहीं होने के चलते अधिकांश कस्टमर्स अपने-अपने एरिया से ही शॉपिंग कर ले रहे है। जिस कारण कई शॉप ओनर्स तो काफी-काफी देर तक खाली बैठकर फेस्टिव सीजन में कस्टमर्स का वेट कर रहे हैं। इससे शॉप ओनर्स में भी मायूसी है।

डस्ट से होती है प्रॉब्लम
फ्लाईओवर निर्माण कार्य के चलते मेन मार्केट में हर तरफ गड्ढे खोदकर छोड़ दिए हैं्। इससे रोड पर मिट्टी उड़ती है। यह डस्ट उडक़र हवा के साथ शॉप और शॉप पर रखे सामान में पहुंच जाती है। जिससे वहां पर कस्टमर्स ही नहीं शॉप ओनर्स को भी मुश्किल हो रही है। शॉप ओनर्स की माने तो वह पूरा दिन बैठकर अपनी शॉप से डस्ट ही साफ करते रहते हैं।

सेहत को लेकर भी परेशान
मार्केट में उड़ती डस्ट से शॉप ओनर्स और कस्टमर्स को जहां प्रॉब्लम होती है तो वहीं लोगों की सेहत पर भी भारी पड़ रही है। शॉप ओनर्स का कहना है कि वह अपनी शॉप के आगे मार्केट में पानी का छिडक़ाव भी कर दें लेकिन मार्केट में अतिक्रमण फड़ वालों ने इतना कर दिया है कि पानी छिडक़ाव नहीं होने से डस्ट ही उड़ती रहती है।

कारोबारियों में निराशा
शॉप ओनर्स की मानें तो बीच में एक माह करीब निर्माण कार्य थम गया था। जिस कारण निर्माण में लेटलतीफी हुई है। अगर निर्माण कार्य में तेजी रहती तो अब तक काफी राहत मिल जाती। लेकिन इससे अब व्यापारियों में भी मायूसी है।

बोले व्यापारी
पिछले बार की अपेक्षा इस बार मार्केट में फ्लाईओवर के निर्माण और अतिक्रमण से व्यापार आधा रह गया है। क्योंकि मार्केट तक कस्टमर्स ही नहीं पहुंच पा रहा है।
दर्शन लाल भाटिया

शहर की मेन मार्केट तक कस्टमर्स पहुंच ही नहीं पा रहा है। इसीलिए मार्केट में कुछ रौनक कम है। इसके लिए बड़ा कारण फ्लाईओवर का निर्माण ऊपर से रोड पर ही निर्माण सामग्री का अतिक्रमण होना है।
अनमोल

पिछली बार तो मार्केट में काफी भीड़ थी लेकिन इस बार मार्केट में कस्टमर्स कम आ पा रहा है। एक तो फ्लाईओवर ऊपर से रोड पर अतिक्रमण से लोगों को आने में ही प्रॉब्लम हो रही है। इसीलिए लोग इधर नहीं आना चाह रहे हैं।
गौरव, शॉप ओनर

इस बार मार्केट में कस्टमर्स कम डस्ट अधिक हो गई है। जिस कारण शॉप ओपन करने के बाद डस्ट साफ करके ही परेशान हो जाता हूं। लेकिन मार्केट में कस्टमर्स कम आ पा रहे हैं।
अशोक