बरेली(ब्यूरो)। ब्रिटिश काल से आजाद भारत में अब तक जनभावनाओं से सीधा जुड़ाव रखने वाला डाक विभाग आजादी के अमृत महोत्सव में घर-घर तक तिरंगा फहराने में भी बड़ी भूमिका निभा रहा है। इस महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान यूं तो 13 से 15 अगस्त मनाया जा रहा है, पर इससे पहले ही बरेली रिजन अपने डिविजनलपोस्ट ऑफिसेस के माध्यम से 2.25 लाख तिरंगे लोगों को उपलब्ध करा चुका है। इन तिरंगो को सेल करने में रिजन का मुरादाबाद डिविजन टॉप पर है। यह डिविजन फ्राइडे तक 40 हजार से अधिक तिरंगा सेल कर चुका है। तिरंगा सेल करने में मेरठ डिविजन सेकेंड, खीरी डिविजन थर्ड तो बरेली रिजन फोर्थ पोजिशन पर है।

बरेली हेड पोस्ट आफिस में स्टाक खत्म
आजादी के अमृत महोत्सव की खुशी में पोस्ट ऑफिस से तिरंगा खरीदने में बरेलियंस ने भी खासी दिलचस्पी दिखाई। इसी का परिणाम रहा कि फ्राइडे को यहां के हेड पोस्ट ऑफिस में तिरंगों का स्टाक ही खत्म हो गया। रिजनल ऑफिस की ओर से बरेली डिविजन को 37,364 तिरंगा सेल करने को रिसिव कराए गए थे। डिविजनल ऑफिस से यह तिरंगे सभी पोस्ट ऑफिससे को बांटे गए थे। हेड पोस्ट ऑफिस ने फ्राइडे तक 13000 से अधिक तिरंगा सेल कर लिए थे, जबकि 22,870 तिरंगे दूसरे पोस्ट ऑफिसेस का उपलब्ध कराए थे। यहां से 40 तिरंगे ऑनलाइन भी सेल हुए। हेड पोस्ट ऑफिस के सीनियर पोस्ट मास्टर बीएल मीणा ने बताया कि तिरंगों की डिमांड अधिक होने से उनके पास स्टाक खत्म हो गया है। अब मुरादाबाद से तिरंगे मगाए गए हैं।

बरेली रिजन के 80 परसेंट तिरंगा सेल
आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर पोस्ट ऑफिसेस से जन-जन तक तिरंगा पहुंचाने के लिए केन्द्र सरकार की ओर से ही बरेली रिजनल ऑफिस को 2,79,630 तिरंगे उपलब्ध कराए गए थे। यहां से तिरंगों का स्टाक सभी 10 डिविजनल ऑफिसेस को भेजा गया था। रिजनल ऑफिस से मिली जानकारी के मुताबिक फ्राइडे तक 80 परसेंट से अधिक तिरंगों की सेल हो चुकी है। पोस्ट मास्टर जनरल संजय सिंह ने बताया कि पोस्ट ऑफिसेसे से तिरंगा खरीदनों को लेकर आम पब्लिक से लेकर सरकारी विभागों और जन प्रतिनिधियों तक ने खासी दिलचस्पी दिखाई। इससे बल्क में तिरंगों की सेल हुई। इसका ही नतीजा है कि कई पोस्ट ऑफिसेस में स्टाक शॉर्ट हो रहा है।

तिरंगों से 56 लाख से अधिक आय
डाक विभाग के बरेली रिजन में तिरंगों की सेल से विभाग को भी मोटी आय हो रही है। पोस्ट ऑफिस से 25 रुपये का एक तिरंगा बेचा जा रहा है। बरेली रिजनल ऑफिस को 2,79,630 तिरंगों में से 2,25,521 तिरंगों की सेल का आंकड़ा डिविजनल ऑफिसेस से मिल चुका है। 25 रुपया प्रति तिरंगा की दर से बेचे गए इन तिरंगों से डाक विभाग को 56,58,025 रुपयों की इनकम हो चुकी होगी।

बरेली रिजन के डिविजंस में तिरंगों की सेल का आंकड़ा
डिविजन - तिरंगा सप्लाई - सेल
बरेली - 37364 - 30043
बिजनौर - 31448 - 21716
बदायूं -16663 - 14846
हरदोई - 23441 - 18080
खीरी - 37774 - 30152
मेरठ - 47240 - 34232
मुरादाबाद - 45300 - 40461
मुजफ्फरनगर - 13307 - 12122
साहरनपुर - 9426 - 8847
शाहजहांपुर - 17667 - 15022

वर्जन
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ही बरेली रिजन को 2.79 लाख तिरंगे सेल को उपलब्ध हुए थे। इनमें से 2.25 लाख तिरंगे सेल होने का डाटा डिविजनल ऑफिसेस से प्राप्त हो चुका है। पोस्ट ऑफिसेस से सेल हो रहे तिरंगा की क्वालिटी बेहतर होने से इसकी डिमांड भी बेहतर है। इसी का नतीजा है कि कई पोस्ट आफिस में तिरंगा शॉर्ट हो रहे हैं। हमारी कोशिश है कि जो पोस्ट ऑफिस में तिरंगा लेने को पहुंचे वह मायूस होकर न लौटे।
संजय सिंह, पोस्ट मास्टर जनरल