मनोज, आरती जीते हॉफ मैराथन

मेन कैटेगरी की हॉफ मैराथन में मुरादाबाद के केजीके कॉलेज के मनोज कुमार सिंह ने गोल्ड मेडल हासिल किया। उन्होंने यह रेस 1:19:22 घंटे में तय की। वहीं इसी कॉलेज के सुशील कुमार सेकेंड प्लेस और पीलीभीत के राडि कॉलेज, बिसलपुर के कमलेश कुमार थर्ड पोजिशन पर रहे। वूमेन कैटेगरी में चंदौसी की एनकेबीएमजी कॉलेज की ज्योति रानी भास्कर ने गोल्ड जीता। यहीं चंद्रकांता थर्ड पोजिशन पर रही। वहीं नजीबाबाद की पूजा रानी सेकेंड प्लेस पर रही। 20 किमी वॉक रेस में मुरादाबाद के हिंदू कॉलेज के मुजफ्फर हुसैन फस्र्ट और धनौरा के जयदेव सिंह सेकेंड प्लेस पर रहे। वहीं 5 किलोमीटर वॉक रेस में वर्धमान कॉलेज, बिजनौर की वर्णिका जौहर फस्र्ट पीलीभीत की जसमती सेकेंड और नजीबाबाद की नवनीत राजपूत थर्ड प्लेस पर रहीं। 100 मीटर फाइनल रेस के मेन कैटेगरी में जोया के सोहित कुमार ने गोल्ड जीता। अमरोहा के मंदीप सेकेंड और मुरादाबाद के नृपेंद्र मोहन थर्ड प्लेस पर रहे। वूमेन कैटेगरी में मुरादाबाद की ज्योति ने गोल्ड, बदायूं की अंजलि ने सिल्वर, धनौरा की प्राची ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।

धामपुर,धनौरा की धाक

एथलेटिक्स मीट के तीसरे और फाइनल डे ट्रैक पर मुरादाबाद, बिजनौर, धामपुर और धनौरा के एथलीट्स ही छाए रहे। 43400 मीटर रिले रेस की मेन कैटेगरी में बिजनौर के प्लेयर्स फस्र्ट, धामपुर के सेकेंड और मुरादाबाद के थर्ड प्लेस पर रहे। वहीं वूमेन कैटेगरी में धनौरा के एथलीट्स फस्र्ट व सेकेंड और थर्ड प्लेस पर बिजनौर के प्लेयर्स रहे।

इनको दी गई ट्रॉफी

एथेलेटिक्स मीट की क्लोजिंग सेरेमनी सैटरडे को ऑर्गनाइज की गई। आरयू के वीसी प्रो। मुहम्मद मुजम्मिल ने सभी विनिंग प्लेयर्स को चैंपिनशिप ट्रॉफी और मेडल प्रदान की। क्लोजिंग सेरेमनी में 8 पीएसी बटालियन की बैंड की धुनों पर सभी टीमों ने मार्च पास्ट किया। इस ऑकेजन पर चीफ गेस्ट प्रो। पीके यादव, यूनिवर्सिटी स्पोट्र्स काउंसिल के सेक्रेटरी प्रो। एके जैतली, समेत सभी रेफरी व कोचेज मौजूद रहे। जहीर अहमद ने मीट के दौरान कमेंट्री की।