बरेली (ब्यूरो)। कस्बे के गांव दुनका मेंं बंदरों ने पांच दिन पहले जहां एक बच्चे की जान ले ली। वहीं रविवार को एक बार फिर से बुजुर्ग पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजनों ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
मीरगंज में बंदरों के आतंक से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। लोगों ने बंदरों के डर से घर बाहर और छतों पर जाना बंद कर दिया। कारण पांच दिन पहले छत पर टहल रहे युवक से बंदरों ने बच्चे का छीनकर छत से नीचे फेंक दिया था। जिससे बच्चे की मौत हो गई थी। रविवार को एक बार फिर बंदरों ने घर में सो रहे 60 वर्षीय छोटेलाल पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिवार के लोग इलाज के लिए अस्पताल ले गए।
पांच दिन पहले मासूम को गोद से छीन कर फेंका था नीचे
दुनका में पांच दिन पहले बंदरों ने दिल को दहलाने वाली घटना को अंजाम दिया था। चार माह के मासूम को गोद में लेकर छत पर टहल रहे पिता पर बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया था। जिसके बाद एक बंदर ने उनकी गोद से मासूम को छीनकर तीन मंजिल से नीचे फेंक दिया। जिससे उसकी मौत हो गई थी।