- दो साल पहले कैंट के एक परिवार ने ब्याज पर लिए थे 70 हजार, लाखों चुकाकर अब की एसएसपी से शिकायत

बरेली। सूदखोरी को लेकर जिले में तमाम अभियान चलने के बावजूद सूदखोरों इनके हौसले बुलंद हैं। अब कैंट के एक परिवार ने इलाके के ही एक सूदखोर की शिकायत ट्यूजडे को एसएसपी से की है। दो साल पहले ब्याज पर लिए चंद हजार रुपयों के बदले परिवार लाखों दे चुका है, लेकिन सूदखोर की डिमांड अब भी जारी है। रुपये न देने पर अब सूदखोर घर में घुसकर मारपीट करने के साथ ही बेटियों से भी अभद्रता करता है। मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने कैंट थाना पुलिस को मामले की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

रख लिया था एटीएम

कैंट क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने बताया कि उनके पति ने साल 2019 में इलाके के ही एक सूदखोर से 70 हजार रुपये लिए थे। जो कि उसने प्रति माह दस परसेंट ब्याज दर पर दिए थे। उनके मुताबिक रुपये देने के साथ ही सूदखोर ने उनके निजी कंपनी में काम करने वाले पति के सैलरी अकाउंट से जुड़े एटीएम को अपने पास रख लिया था। हर महीने किश्त के नाम पर सूदखोर अकाउंट से 20 हजार रुपये निकालने लगा। अब लगभग दो लाख रुपये से ज्यादा उसके पास पहुंच चुका है। इसके बावजूद वह अतिरिक्त रुपयों का मांग कर रहा है।

घर खर्च मुश्किल, देता है धमकियां

पीडि़त परिवार ने बताया कि परेशान होकर उन्होंने पिछले साल खाते से जुड़े एटीएम कार्ड को बंद करा दिया था। इसके बाद सूदखोर बौखला गया। आरोप है कि इसके बाद उसने घर में घुसकर हंगामा और गालीगलौज करना शुरू कर दिया। पीडि़त के मुताबिक एक दफा उसकी अभद्रता की वीडियो बनाते वक्त उसने बेटी के हाथ से मोबाइल छीनकर उससे हाथापाई भी की थी। अब वह परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दे रहा है। उन्हें परिवार के साथ कुछ अनहोनी होने की आशंका है।