-लोको पायलट की सावधानी से टला हादसा
<-लोको पायलट की सावधानी से टला हादसा
BAREILLY: BAREILLY: बरेली-मुरादाबाद ट्रैक पर मंडे को सहारनपुर पैसेंजर भिटौरा-धनेटा स्टेशन के बीच डिरेल होने से बच गई। समय रहते ही लोको पायलट ने टूटी पटरी देख ली थी। लोको पायलट ने समझदारी और सावधानी से ट्रेन की स्पीड कम कर उसी पटरी से पास करा लिया, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। खतरे की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रेलवे इंजीनियर्स ने कॉशन के सहारे अन्य ट्रेनों का संचालन शुरू कराया।
कॉशन से गुजारी गईं अन्य ट्रेनें
दरअसल भिटौरा-धनेटा स्टेशन के बीच अप लाइन पर किमी संख्या क्फ्फ्ख्/0भ् और क्फ्फ्ख्/07 में बने रेल ओवरब्रिज की पटरी मंडे सुबह अचानक टूट गई। इतनी बड़ी खामी की रेल कर्मचारियों को भी भनक नहीं लगी और खतरे के इस ट्रैक से ट्रेनों का संचालन जारी रहा। इस दौरान लखनऊ से सहारनपुर जाने वाली भ्ब्ख्भ्क् पैसेंजर ट्रेन टूटी पटरी से गुजरने लगी तो लोको पायलट को तेज झटके महसूस हुए। लोको पायलट ने तुरंत सावधानी बरती और टूटी पटरी से ट्रेन गुजरते ही मुरादाबाद कंट्रोल रूम को खतरे की जानकारी दी। रेलवे अफसरों ने इंजीनियरिंग टीम मौके पर भेजी। इससे करीब एक घंटे तक अप लाइन की ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा। वहीं रेलवे की इंजीनियरिंग टीम देर शाम तक ट्रैक दुरुस्त करने में जुटी थी।