चुंगल से बचकर पहुंची जंक्शन स्थित सेना के एमसीओ आफिस

नौकरानी की तरह रखकर काम कराने और बासी खाना देने का लगाया आरोप

लड़की को लाया गया महिला थाना, पुलिस जांच में जुटी

BAREILLY: घर छोड़कर आयी एक लड़की को पांच साल तक बंधक बनाकर रखा गया। उससे नौकरानी जैसा व्यवहार कर काम कराया जाता। उसे बासी खाना दिया जाता। जब वह विरोध करती तो उसके साथ मारपीट की जाती। यही नहीं उसे यह भी कहकर डराया कि पुलिस वाले रेप करते हैं। किसी तरह टयूजडे को चुंगल से छूटकर जंक्शन पहुंची। यहां उसने सेना के एमसीओ आफिस में पूरी बात बतायी। जिसके बाद उसे महिला थाना ले जाया गया। अब महिला थाना पूरे मामले की जांच कर रही है। इस मामले में पंजाब पुलिस को भी सूचना दे दी गई है।

घर से नाराज होकर पहुंची थी बरेली

आंचल (परिवर्तित नामम) पंजाब के अमृतसर जिले के ढेरका गांव की रहने वाली है। आंचल ने बताया कि पांच साल पहले उसके मां-बाप ने किसी मामले को लेकर डांट दिया था। डांट से नाराज होकर वह अमृतसर जंक्शन पर पहुंच गई थी और एक ट्रेन में बैठ गई थी। ट्रेन में बैठकर वह बरेली पहुंच गई थी। यहां पर उसे प्रेमनगर में रहने वाली महिला हरजीत मिली। हरजीत उसे अपने घर रखने की बात कहकर ले गई। यहां पर कुछ दिन तो उसे सही रखा गया लेकिन बाद में उससे घर का काम कराया जाने लगा। उसे बासी खाना दिया जाता। जब वह इसका विरोध करती तो उसके साथ मारपीट की जाती

चोरी का आरोप लगाकर मारपीट

आंचल का आरोप है कि मंडे को उसे दांतो के अस्पताल के पास क्00 रुपये पड़े हुए मिले थे। फ्0 रुपये की उसने चाकलेट खा ली। घर में मौजूद लड़के ने उस पर चोरी का आरोप लगाया। उसके साथ मारपीट की। इसलिए टयूजडे को वह मौका पाकर घर से भाग निकली। वह वहां से रिक्शा करके जंक्शन पहुंच गई। यहां पर वह सीधे सेना के एमसीओ आफिस पहुंच गई और अपने साथ हुई सारी दास्तां बतायी। सेना ने जब उससे पुलिस में शिकायत करने के लिए कहा तो उसने बताया कि उसे डरा दिया गया था कि पुलिस से शिकायत करने गई तो पुलिस उसके साथ रेप करेगी। इसी डर के चलते उसने पुलिस में शिकायत नहीं की।

आरोपी महिला का कहना जीआरपी को दी थी सूचना

इस मामले में पीछे-पीछे महिला भी पहुंच गई। महिला ने बताया कि उसे लड़की मिली थी तो वह जीआरपी में गई थी लेकिन जीआरपी ने महिला थाना न होने की बात कहकर उसके साथ भेज दिया था और कहा था कि कोई लड़की के बारे में पूछेगा तो उसे बता दिया जाएगा। मामला पुलिस से जुड़ा होने के चलते महिला थाना पुलिस को बुला लिया गया। यहां से पुलिस लड़की को महिला थाना ले गई और काफी देर पूछताछ की।

अधिकारियों के निर्देशों के तहत होगी कार्रवाई

इस मामले में महिला थाना एसओ का कहना है कि आंचल पंजाबी बोलती है। पुलिस ने आंचल से पूछताछ के बाद उसका पता निकाल लिया है। इस मामले में पंजाब पुलिस को सूचना भी दे दी गई है। बरेली में रहने वाली महिला का भी एड्रेस भी पता कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। जांच के बाद अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।