-आखिरी समय पर जिला निर्वाचन ऑफिस से मिली मंजूरी

-देर रात तक चला हेलीपैड बनाने का काम, 11 बजे पहुंचेंगे मोदी

BAREILLY: बरेली में हो रही भाजपा पीएम कैंडीडेट नरेन्द्र मोदी की 'भारत विजय रैली' में हेलीकॉप्टर को लेकर चल रहा कंफ्यूजन खत्म हो गया है। अब वो सीधे रैली ग्राउंड पर ही उतरेंगे। काफी दिनों तक चली उठापटक के बाद आखिरकार जिला निर्वाचन ऑफिस की ओर से मंडे को इस बाबत हरी झंडी मिल गई है। जिसके बाद महानगर कॉलोनी ग्राउंड में हो रही इस रैली में मोदी की सेफ लैंडिंग के लिए हेलीेपैड बनाने का काम तेजी से शुरू कर दिया गया। देर रात तक प्रशासन की टीम हेलीपैड बनाने में जुटी रही। मंडे देर शाम सिटी के एक होटल में हुई प्रेस कांफ्रेस में संतोष गंगवार ने मोदी के क्क् बजे हेलीकॉप्टर से ही रैली में आने की बात कंफर्म की।

छोटे स्टेज की जगह बदली

बरेली सीट से भाजपा कैंडीडेट के अलावा इस प्रेस कांफ्रेस में सिटी विधायक डॉ। अरुण कुमार, कैंट विधायक राजेश अग्रवाल और पंचाल प्रदेश अध्यक्ष बहोरन लाल मौर्य सहित संगठन के अन्य लीडर्स शामिल रहे। महानगर ग्राउंड में मोदी के स्टेज के साथ कुछ दूरी पर एक छोटा स्टेज और तैयार किया जा रहा था, जिसमें संगठन की सेकेंड कटेगरी के लीडर के बैठने की व्यवस्था थी। इस स्टेज को अपनी जगह से हटा दिया गया है। इस स्टेज के पीछे खाली जगह पर हेलीपैड बनाया गया है। वहीं कुछ दूरी पर इस छोटे स्टेज को बनाया गया है।

देर रात तक जुटा संगठन

मोदी की मोस्ट अवेटेड रैली को कामयाब बनाने के लिए भाजपा संगठन एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए है। मंडे शाम रैली प्रोग्राम में हुए अहम बदलावों के बाद संगठन के टॉप लीडर्स और कार्यकर्ता देर रात तक महानगर ग्राउंड पर जमे रहे। रैली ग्राउंड तक पहुंचने के दो मेन एंट्री बनाई गई है। पहला महानगर गेट से और दूसरा बैरियर नं। एक से। संगठन नेताओं ने पार्किंग और वीवीआईपी रास्ते को लेकर पूछे सवालों पर थोड़ी आशंका जताई। जिसके बाद संतोष गंगवार समेत सभी टॉप लीडर्स ग्राउंड की तैयारियां पूरी कराने चल दिए।

फ्लीट की चली रिहर्सल

रैली ग्राउंड तक पहुंचने के लिए मंडे दोपहर फ्लीट रिहर्सल की गई। मोदी का पहले त्रिशूल एयरपोर्ट पर उतरने का प्रोग्राम था। जहां से उन्हें वाया रोड ग्राउंड तक पहुंचना था। इसके लिए मंडे दोपहर ख् बजे से पार्टी पदाधिकारियों के फ्लीट संग आने की रिहर्सल की गई। वहीं दोपहर फ् बजे से प्रशासन के अधिकारियों की फ्लीट रिहर्सल को अंजाम दिया गया। रैली ग्राउंड की सिक्योरिटी के जबरदस्त बंदोबस्त किए गए हैं। ख्000 जवानों की रायफल के साये में ग्राउंड छावनी सा बन गया है। मोदी की रैली के लिए पीएससी, आआरएफ, एटीएस, लोकल पुलिस, गुजरात टीम और होमगा‌र्ड्स के जवान लगाए गए है।

तीसरी बार अाएंगे मोदी

ट्यूजडे को महानगर ग्राउंड पर हो रही भारत विजय रैली में मोदी के शिरकत करने के साथ ही यह तीसरा मौका हो जाएगा, जब वह बरेली में आए हो। इससे पहले मोदी दो बार पहले भी बरेली आ चुके हैं। भाजपा जिला महामंत्री आदेश प्रताप सिंह ने बताया कि अप्रैल ख्009 में मोदी अहमदाबाद से त्रिशूल एयरपोर्ट पर उतरे थे। जहां से वह हेलीकॉप्टर से बरेली मंडल की जनसभा को गए। इसके चंद दिनों बाद ही भ् मई ख्009 को दूसरी बार मोदी बरेली पहुंचे। जहां उन्होंने बीसीबी इंटर कॉलेज में हुई एक चुनावी सभा में संतोष गंगवार के लिए वोट मांगे थे।

मोदी के स्टेज के साथी

मोदी के लिए तैयार मेन स्टेज पर कुल क्भ् लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। स्टेज पर मोदी के अलावा बरेली सीट के कैंडीडेट संतोष गंगवार, आवंला कैंडीडेट धर्मेन्द्र कश्यप और पीलीभीत कैंडीडेट मेनका गांधी, बरेली सिटी विधायक डॉ। अरूण कुमार, कैंट विधायक राजेश अग्रवाल और आंवला विधायक धर्मपाल सिंह पहली कतार में रहेंगे। वहीं बरेली भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार शर्मा और नगर अध्यक्ष पुष्पेन्द्रू शर्मा, पांचाल प्रदेश अध्यक्ष बीएल वर्मा, रैली प्रभारी बहोरन लाल मौर्या, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेई और महामंत्री स्वतंत्र सिंह भी स्टेज पर जगह पाएंगे।