मोदी की रैली स्थल पर हेलीपेड कंस्ट्रक्शन का काम तेज

टॉप सिक्योरिटी और वॉलंटियर्स की सुरक्षा में रहेगा स्टेज

<मोदी की रैली स्थल पर हेलीपेड कंस्ट्रक्शन का काम तेज

टॉप सिक्योरिटी और वॉलंटियर्स की सुरक्षा में रहेगा स्टेज

BAREILLY: BAREILLY: एक अप्रैल को होने जा रही भाजपा पीएम कैंडीडेट नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर पार्टी और प्रशासन की तैयारियां जोरों पर हैं। महानगर कॉलोनी ग्राउंड पर होने वाली रैली में शामिल होने के लिए नरेंद्र मोदी को हेलीकॉप्टर से सीधे रैली ग्राउंड पर उतारने की तैयारी है। इसके लिए महानगर ग्राउंड पर ही टेंपरेरी हेलीपैड बनाया जा रहा है। मोदी को सीधे जनता के बीच ही हेलीकॉप्टर से उतारने के लिए पार्टी ने निर्वाचन आयोग से परमिशन मांगी है। हालांकि सैटरडे तक पार्टी को इस बारे में कोई परमिशन नहीं मिली, वहीं हेलीपैड की क्वालिटी को देखते हुए इस पर मंजूरी मिलने के आसार कम ही लग रहे हैं।

युवा वॉलंटियर्स बने सीसीटीवी

मोदी की सुरक्षा के लिए इंटेलीजेंस की ओर से जारी अलर्ट को देखते हुए मोदी की रैली स्थल को पूरी तरह सिक्योर किया गया है। पुलिस-प्रशासन के अलावा संगठन के युवा वॉलंटियर्स भी रैली स्थल पर ड्यूटी कर रहे हैं। संगठन की ओर से ख्भ् वॉलंटियर्स की यह टीम दिन रात रैली स्थल की निगहबानी में लगी है। इसके अलावा गुजरात से आई क्0 सुपर कॉप वाली स्पेशल टीम भी रैली स्थल पर डेरा जमाए हुए है।

स्टेज पर सिर्फ क्भ् की सीट

मोदी की रैली को लेकर बनाए जा रहे स्टेज में सिर्फ क्भ् नेताओं के बैठने का ही इंतजाम किया जा रहा है। जिससे कि स्टेज पर भीड़ के चलते आपाधापी और अव्यवस्था की हालत न बने। स्टेज पर मोदी के अलावा बरेली सीट से कैंडीडेट संतोष गंगवार, कैंट विधायक राजेश अग्रवाल, सिटी विधायक डॉ। अरुण कुमार, जिलाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, महानगर अध्यक्ष पुष्पेन्द्रू शर्मा और क्षेत्रीय अध्यक्ष बीएल वर्मा रहेंगे। वहीं बाकियों के नाम पर जल्द मुहर लगेगी। रैली में मोदी को पहनाने के लिए फूलों की एक बड़ी माला का ऑर्डर दिया गया है।

पाटी का नया नारा

पार्टी ने बरेली में नमो का नया नारा शुरू किया है। सुनो मोदी, चुनो मोदी के इस नए नारे से पार्टी कार्यकर्ता और संगठन ज्यादा से ज्यादा लोगों को रैली स्थल तक ले जाने की मुहिम में जुट गए हैं। पार्टी कार्यकर्ता रैली में करीब ढाई से तीन लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद जता रहे हैं। रैली स्थल पर स्टेज बनाने से लेकर बाकीके इंतजाम को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। दूसरी ओर, नगर निगम के टैंकरों के साथ पार्टी के स्थानीय संगठन ने दो लाख पानी के पॉउच का इंतजाम किया है। यही नहीं मैदान के चारों ओर एलसीडी पर भी मोदी को लाइव करने की तैयारी है।