-ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में डिस्ट्रक्ट में 49 टीचर पोस्ट के लिए मांगे है आवेदन
BAREILLY: यूपी मॉडल माध्यमिक स्कूलों के लिए टीचर भर्ती के आवेदन 17 मार्च से शुरू होने जा रहे है। जिलें में कुल 7 मॉडल स्कूल बनाएं गए हैं, जो 1 अप्रैल से शुरू होने हैं। हर स्कूल में 7 टीचर्स के हिसाब से पूरे जिले में टीचर्स के 49 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। स्कूल के 7 टीचर डिफरेंट सब्जेक्ट्स के होंगे, जिनके लिए ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 10 अप्रैल है।
ऑनलाइन हाेगा आवेदन
एलटी ग्रेड के टीचर पद के लिए एलीजिविलिटी ट्रेंड ग्रेजुएट है। यानि एप्लीकेंट को ग्रेजुएशन के साथ बीएड-टीजीटी किया होना चाहिए। ऑनलाइन आवेदन के राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट www.modelschoolup.in पर फार्म अवेलबल है। हर सब्जेक्ट के टीचर के लिए विशेष योग्यता निर्धारित की गई है। एक स्कूल में हिंदी, इंग्लिश, मैथमेटिक्स, सांइस, सोशल साइंस, आर्ट और म्यूजिक सब्जेक्ट के टीचर के लिए आवेदन करने होंगे। ,
कंडक्ट होगा इंटरव्यू
मॉडल स्कूल के टीचर्स के लिए एप्लीकेंट्स में मेरिट लिस्ट बनाई जायेगी। मेरिट में एक पद के लिए टॉप 7 एप्लेकेंट्स का सिलेक्शन किया जायेगा। जिन्हें इंटरव्यू फेस करना होगा। क्ख् नंबर का इंटरव्यू सिलेक्शन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
शासन भेजेगा प्रिंसिपल
मॉडल स्कूल के 7 टीचर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया मंडलीय ज्वाइंट डायरेक्टर लेवल पर हो रही है। लेकिन इन स्कूलों के प्रिंसिपल शासन द्वारा नियुक्त किये जाने हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने अपने लेवल से प्रिंसिपल्स की भर्ती शुरू कर दी है। जिन्हें वहां से ही पूरे प्रदेश के मॉडल स्कूल में तैनात किया जायेगा। अंडर कंस्ट्रशन कंडीशन वाले इन मॉडल स्कूलों को शुरूआती दौर में इन्ही प्रिंसिपल्स के सहारे चलना होगा। क्योंकि टीचर भर्ती के आवेदन क्0 अप्रैल तक मांगे गए हैं।