- शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ एमएलसी का चुनाव

- 14 उम्मीदवारों की किस्मत बैलेट बॉक्स में हुई बंद

- नरियावल मंडी में 14 नवंबर को होगी वोटों की गिनती

<- शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ एमएलसी का चुनाव

- क्ब् उम्मीदवारों की किस्मत बैलेट बॉक्स में हुई बंद

- नरियावल मंडी में क्ब् नवंबर को होगी वोटों की गिनती

BAREILLY: BAREILLY: विधान परिषद की बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक सीट के उम्मीदवारों की किस्मत वेडनसडे को बैलेट बॉक्स में बंद हो गयी। इनके भाग्य का पिटारा क्ब् नवंबर को खुलेगा। वहीं बरेली खंड की बात करें तो वेडनसडे को सुबह 8 बजे से शाम ब् बजे तक हुई वोटिंग में कुल ख्ब्.9ब् परसेंट वोट पड़े। एमएलसी के लिए इस बार क्ब् उम्मीदवार मैदान में है। सुरक्षा की दृष्टि पोलिंग बूथों पर पुलिस के जवान मुस्तैदी के साथ तैनात रहे।

वोटरों में दिखी उदासीनता

वोटिंग के प्रति सुबह से ही उदासीनता देखने को मिली। शहर के मैक्सिमम पोलिंग बूथों पर दोपहर क्ख् बजे तक ब् से भ् परसेंट तक ही वोट पड़े थे। तहसील में बनाए गए पोलिंग बूथ पर तो इससे भी बुरी स्थिति रही। इस बूथ पर मतदाताओं की संख्या क्0फ्फ् है। लेकिन दोपहर तक मात्र दो परसेंट लोगों ने ही वोट डाले थे। कुछ ऐसी ही स्थिति बाकी पोलिंग बूथों की भी रही। वेडनसडे को बरेली और मुरादाबाद मंडल के 9 डिस्ट्रिक्ट में फ्क्म् पोलिंग बूथों पर मतदाताओं ने वोट डाले। वोटिंग कराने के लिए ख्ख्फ्ख् कर्मचारी की ड्यूटी लगायी थी।

क्रम वाइज उम्मीदवार चुनने की सहूलियत

इलेक्शन कमीशन ने इस बार मतदाताओं को क्रम वाइज उम्मीदवार चुनने का मौका दिया था। मसलन जितने भी उम्मीदवार मैदान में है उनको बैलेट पेपर पर फ‌र्स्ट, सेकेंड, थर्ड, फोर्थ करके क्रम वाइज सेलेक्ट करने का ऑप्शन मतदाताओं को दिए गए थे। मोहर की जगह बैलेट पेपर पर बैंगन रंग के स्केच पेन का इस्तेमाल करना था।

अधिकारियों ने किया दौरा

चुनाव में होने वाली गड़बडि़यों को देखते हुए अधिकारियों ने पोलिंग बूथों को निरीक्षण किया। डिस्ट्रिक्ट इलेक्टोरल ऑफिसर संजय कुमार ने नगर निगम, राजकीय इण्टर कालेज, वुडरो स्कूल, मौलाना आजाद इण्टर कालेज, गुलाब राय स्कूल सहित अन्य पोलिंग बूथों पर जाकर मौके का जायजा लिया। इनके साथ एडीएम सिटी आलोक कुमार, एडीएम एडमिनिस्ट्रेशन अरूण कुमार, एसपी सिटी राजीव मलहोत्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे। वहीं कमिश्नर विपिन कुमार द्विवेदी एवं डीआईजी आरके एस राठौर ने भी मौके का जायजा लिया। मतदान कराने और बैलेट बॉक्स को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए क्फ् सैक्टर मजिस्ट्रेट, ख्क्9 मतदान अधिकारी, ख्8 स्टेटिक मजिस्ट्रेट और ख्8 माइक्रो आब्जर्वर लगाए थे।

चुनाव के दौरान रिवाल्वर के साथ पकड़ा गया

एमएलसी चुनाव के दौरान नगर निगम पोलिंग सेंटर में एक शख्स रिवाल्वर लेकर पहुंच गया। वहां मौजूद सेक्टर मजिस्ट्रेट ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस उसे कोतवाली ले गई। शाम को कागजी कार्रवाई करने के बाद उसे छोड़ दिया गया। पकड़ में आए शख्स का नाम जसवंत सिंह है। वह शास्त्री नगर का रहने वाला है। वह एक्स आर्मी मेन है। जसवंत ने बताया कि वह अपनी मां का सर्टिफिकेट लेने के लिए नगर निगम गए थे लेकिन उन्हें नहीं पता था कि इलेक्शन चल रहा है।

निगम में भी वोटरों का सूखा

बरेली-मुरादाबाद मंडल में हुए एमएलसी चुनाव में वोटरों का सूखा बरेली नगर निगम में भी दिखाई पड़ा। निगम में ब् पोलिंग बूथ बनाए गए थे। पोलिंग में दिन भर वोटरों के लिए मतदान अधिकारी व स्टाफ राह ताकते रहे। निगम में दोपहर दो बजे तक चारों पोलिंग बूथ में 7 फीसदी के करीब ही मतदान हुआ। इस दौरान बरेली कमिश्नर विपिन कुमार द्विवेदी और डीआईजी आरकेएस राठौर ने निगम में पोलिंग बूथ का दौरा किया। दोपहर ख् बजे तक बूथ संख्या क्8 में 7भ्7 में से क्0क् वोटर्स ने ही वोट किया। वहीं बूथ संख्या क्9 में क्ख्77 में से 9ब् वाटर्स ने ही वोट डाले। जबकि बूथ संख्या ख्ब् में 8क्ब् वोटर्स की लिस्ट में से सिर्फ भ्भ् ने ही वोट के अधिकार का यूज किया। वहीं बूथ संख्या ख्भ् में 77क् वोटर्स लिस्ट में से सिर्फ भ्क् ने ही वोट डाले।