-साढ़े 6 बजे से स्टार्ट हो पायी पहले राउंड की काउंटिंग

-सैटरडे को एमएलसी चुनाव का रिजल्ट

BAREILLY: दो मंडल के साथ-साथ बैलट पेपर से इलेक्शन होने के चलते बरेली-मुरादाबाद एमएलसी चुनाव का रिजल्ट काउंटिंग के दूसरे दिन आ पाएगा। फ्राइडे शाम साढ़े के बाद ही पहले राउंड की वोटिंग स्टार्ट हो सकी। इससे पहले कई घंटे तक बैलट बॉक्स इक्ट्ठा करने में लग गया। चुनाव में किसी गड़बड़ी को रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही। डीएम संजय कुमार ने एडीएम ई के साथ काउंटिंग स्थल का निरीक्ष्ाण किया।

8 बजे से बैलट बाक्स हुए ओपन

काउंटिंग फ्राइडे सुबह 8 बजे से शुरू होनी थी। काउंटिंग की प्रॉसेस भी स्टार्ट हो गई, लेकिन वोटों की गिनती काफी देर बाद स्टार्ट हुई। करीब दस घंटे तक पोलिंग पार्टियों द्वारा बैलट बाक्स ओपन करने के साथ बैलट पेपरों को इक्ट्ठा करने में ही लग गए। करीब साढ़े म् बजे से फ‌र्स्ट राउंड की काउंटिंग स्टार्ट हो पायी। पहले राउंड के बैलटों की गिनती में बीजेपी के जयपाल सिंह, सपा की रेनू मिश्रा और निर्दलीय प्रत्याशी हरी सिंह ढिल्लो के बीच त्रिकोणीय मुकाबला लग रहा थ। इसमें कौन बाजी मारेगा यह कहना बड़ा मुश्किल है।

नहीं िदखा जोश

आम लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तरह एमएलसी चुनाव में उतना उत्साह नहीं दिखायी दिया। कुछ प्रत्याशियों ने कैंप लगाए और कई ने कैंप भी नहीं लगाए। कैंपों में गिने चुने समर्थक भी दिखे। देर तक काउंटिंग चलने के कारण भी कम लोग ही नजर आए।