-सहायक वाणिज्य कर कमिश्नर अश्वनी और उनकी मां को भेजा जेल
-पूर्व विधायक विजयपाल की बेटी गीतू की दहेज के लिए की थी हत्या
BAREILLY/JNN: फरीदपुर के पूर्व बसपा विधायक विजयपाल की बेटी और असिस्टेंट कमिश्नर सेल्स टैक्स की पत्नी गीतू की मौत का राज और गहराता जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट हत्या की ओर इशारा कर रही है। गीतू के शरीर पर चोट के क्ख् निशान मिले हैं। रिपोर्ट में छाती की चार पसली भी टूटने का जिक्र है। हालांकि अभी भी पुलिस हत्या या आत्महत्या के निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई। डॉक्टरों ने बिसरा सुरक्षित कर लिया है। गीतू का फोन अभी भी गायब है। गीतू की मौत रात में एक से दो बजे के बीच में हुई थी। पुलिस ने नामजद गीतू की सास मुनेश को भी गिरफ्तार कर बेटे अश्वनी के साथ सोमवार को जेल भेज दिया है।
बिल्डिंग की ऊंचाइर् क्ख् फीट
रविवार को सहायक वाणिज्य कर कमिश्नर अश्वनी कुमार की पत्नी गीतू की छत से गिर कर संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। गीतू के पिता विजय पाल सिंह की तहरीर पर सदर बाजार थाना पुलिस ने पति अश्वनी, ससुर पीतांबर सिंह, सास मुनेश व जेठ आशीष सिंह के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज की थी। सदर बाजार थाना प्रभारी के मुताबिक जिस बिल्डिंग से गीतू के गिरने की बात बताई गई थी, उसकी जमीन से ऊंचाई लगभग क्ख् फीट के आसपास है।
ससुर के गिरफ्तारी को रजिस्ट्रार हाईकोर्ट को लिखा जाएगा पत्र
गीतू के ससुर पीतांबर सिंह रिटायर्ड जज हैं और वर्तमान में स्थाई लोक अदालत मेरठ के चेयरमैन हैं। दहेज हत्या का मुकदमा उनके विरुद्ध भी दर्ज है। ऐसे में पुलिस को उनकी गिरफ्तारी के लिए रजिस्ट्रार हाईकोर्ट से अनुमति लेनी होगी। इस संबंध में सीओ द्वितीय चरण सिंह यादव ने बताया कि गीतू के ससुर की गिरफ्तारी के लिए रजिस्ट्रार हाईकोर्ट को पत्र लिख कर अनुमति मांगी जाएगी।