-बरेली-मुरादाबाद मंडल शिक्षक निर्वाचन चुनाव संपन्न
BAREILLY: लोकसभा चुनाव में इलेक्शन कमीशन ने 7भ् परसेंट पोलिंग का लक्ष्य रखा है। इस इलेक्शन के साथ शिक्षक निर्वाचन में भी अधिक से अधिक पोलिंग पर जोर दिया गया। जिसका नतीजा 7म्.क्0 परसेंट पोलिंग से सामने आया। वहीं पूरे निर्वाचन क्षेत्र में कुल 70.क्0 परसेंट वोटिंग हुई। सिटी से ज्यादा रुरल एरिया में वोटर्स ने अपने मत का प्रयोग किया।
ख्फ्89 वोट थे
शिक्षक निर्वाचन संडे को बरेली व मुरादाबाद मंडल के नौ जिलों में हुआ। इसके लिए बरेली डिस्ट्रिक्ट में ख्0 पोलिंग सेंटर पर ख्फ् बूथ बनाए गए थे। मैदान में एक सपा कैंडीडेट समेत क्क् प्रत्याशी थे। सुबह 8 बजे से शाम ब् बजे तक पोलिंग हुई। सिटी की अपेक्षा रुरल एरिया में अधिक पोलिंग हुई। डिस्ट्रिक्ट के शिक्षक निर्वाचन में ख्फ्89 वोटर्स थे, जिसमें से क्8ख्0 वोटर्स ने अपने मत का प्रयोग किया।
कई सेंटर पर वोटर से ज्यादा पुलिसकर्मी
शिक्षक निर्वाचन चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी ना हो इसके लिए भारी संख्या में फोर्स तैनात की गई थी। करीब ब्00 से अधिक पुलिसकर्मियों की डयूटी लगाई गई थी। इस लिहाज से पांच वोटर की सिक्योरिटी के जिम्मे एक पुलिसकर्मी तैनात था। कई सेंटर पर वोटर कम और पुलिसकर्मी ज्यादा मौजूद रहे। बरेली इंटर कॉलेज में भी एक सेंटर बनाया गया था। इस सेंटर पर सिर्फ क्7 वोटर थे, लेकिन इस सेंटर पर ख्0 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहे। सभी सेंटर पर एक इंस्पेक्टर, फ् सब इंस्पेक्टर समेत कुल क्7 पुलिसकर्मियों की डयूटी लगाई गई थी। यहां पर सुबह डीएम, एसपी सिटी व सीओ ने भी जायजा लिया।