वीआईपी वेटिंग रूम खुलने में देरी पर भड़के, स्टेशन मास्टर से की अभद्रता

सर्विस बुक में लिखी कंप्लेन, फिर रजिस्टर में कंप्लेन की मूल कॉपी फाड़ी

BAREILLY:

जंक्शन पर वीआईपी ट्रीटमेंट न मिलना बसपा के एक मौजूदा विधायक को इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। बसपा विधायक ने जंक्शन पर बने वीआईपी के लिए बनवाए गए डीलक्स वेटिंग रूम में ताला पड़ा होने पर नाराजगी दिखाई। वीआईपी वेटिंग रूम खुलने में देरी होने पर विधायक भड़क गए। रेलवे इंतजामों में खामियां मिलने पर विधायक ने हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे स्टेशन मास्टर के साथ भी मिसबिहेव किया। स्टेशन मास्टर ने खुद के साथ हुई बदतमीजी पर विधायक के खिलाफ अपने आला अफसरान से कंप्लेन की है। इस मामले में बसपा विधायक से फोन पर बात क रने की कोशिश की गई तो उनका मोबाइल फोन स्विच आॅफ मिला।

ट्रेन में देरी पर पहुंचे वेटिंग रूम

मीरगंज से बसपा विधायक सुल्तान बेग वेडनसडे को लखनऊ जाने के लिए सुबह म् बजे जंक्शन पहुंचे। विधायक को पंजाब मेल से लखनऊ को रवाना होना था। ट्रेन के देरी से आने पर विधायक ने वेटिंग रूम का रूख किया। यहां डीलक्स रूम में समय गुजारने की मंशा थी, लेकिन इस वीआईपी रूम के दरवाजे पर ताले पड़े थे। विधायक ने इसे खुलवाने के लिए कहा तो इसमें देरी हुई। कुछ देर बाद पहुंचे स्टेशन मास्टर सुरेश शर्मा मथुरा वाले ने विधायक को मनाने की कोशिश की तो वह बिगड़ गए और हंगामा शुरू कर दिया।

सर्विस बुक में कप्लेन लिख्ा फाड़ दी

स्टेशन मास्टर के मुताबिक विधायक ने जंक्शन पर रेलवे की बदइंतजामी के आरोप लगाते हुए चिल्लाना शुरू कर दिया। विधायक ने इस दौरान स्टेशन मास्टर से बदतमीजी की और वेटिंग रूम में रखी गई सर्विस बुक में इंतजाम खराब होने की शिकायत लिख दी। लेकिन कुछ देर बाद ही विधायक ने सर्विस बुक में लिखी अपनी कंप्लेन की मूल कॉपी ही फाड़ दी। जिसके बाद वह वहां से चले गए। स्टेशन मास्टर के मुताबिक रेलवे नियमों के अनुसार यह गलत है। सर्विस बुक की मूल कॉपी को फाड़ा या अलग नहीं किया जा सकता।