बरेली (ब्यूरो)। डेलापीर से एयरफोर्स की तरफ जाने वाली एक लेन चार दिन से बंद है। यहां रोड पर मिक्सर मशीन खड़ी कर रखी है। इसकी वजह से यहां पर लोग रांग साइड से चलने को मजबूर हैैं। आए दिन न सिर्फ जाम लगता है, बल्कि छोटे-मोटे एक्सीडेंट भी होते रहते हैैं। यह रोड क्यों बंद की गई है। इसको लेकर तमाम तरह की बातें हैैं। यह खुलेगी कब, इस पर स्थिति साफ नहीं है।
तमाम तरह की बातें
इस बारे में इस इलाके में आम चर्चा है कि ठेकेदार को बजट नहीं मिला है इसीलिए रोड के बीच में मिक्सर मशीन खड़ी कर दी है। कुछ लोगों का कहना है कि ठेकेदार लापरवाही से रोड के बीच में गाडिय़ां खड़ी करके चला गया है। उससे कोई पूछने वाला नहीं है। वजह चाहे जो हो, लेकिन यह स्थिति अपने आप में अनोखी है कि बिना किसी उचित कारण के रोड को बीच में यूं बंद कर दिया गया है।
क्या है मामला
एयरफोर्स रोड के सामने से डेलापीर को आने वाली रोड को कुर्मांचल नगर के सामने एक साइड पर बंद कर दिया गया है। इस रोड को बंद करने के लिए बाकायदा एक लेन में मिक्सर मशीन, पानी का टैंकर, टै्रक्टर और कार आदि को खड़ा किया गया है। इससे लोगों को आवागमन में प्रॉब्लम फेस करनी पड़ रही है। इस रोड को क्यों बंद किया गया है, इस बात की जानकारी आसपास के लोगों को भी नहीं है। वजह जो भी हो, लेकिन इस रोड से निकलने वालों को निकलते समय हादसे का डर बना रहता है।
डाइवर्जन का इडिकेशन नहीं
कुर्मुाचल नगर के सामने जहां पर रोड बंद किया गया है, वहां पर डायवर्जन का कोई इंडिकेशन तक नहीं लगाया गया है। इस कारण वाहन सवार पहले तो वाहन को लेकर मिक्सर मशीन तक पहुंच जाता है उसके बाद वापस लौट कर कट पर आकर रांग साइड होकर अपने गंतव्य को निकल पाता है। इससे भी लोगों को मुश्किल हो रही है। वहां से निकलने वालों का कहना है कि कम से कम रोड जब बंद किया है तो डायवर्जन का बोर्ड लगा दिया होता।
मंडी के कारण आते हैं बड़े वाहन
एयरफोर्स रोड की तरफ से डेलापीर मंडी की तरफ से आने वाले बड़े वाहन भी खूब आते हैं। दूर दराज से आने वाले बड़े वाहन सब्जी और फल लेकर आते हैं। जब यह बड़े वाहन इस रोड पर आते हैं तो यह भी बहुत परेशान होते हैं। दूर तक कट नहीं होना इनकी परशानी का सबब बनता है। जो कट हैं वहां से बड़े वाहनों का निकलना मुश्किल होता है।
रोड पर बना दिया वर्कशॉप
कुर्मांचल नगर के सामने चार दिन से जो एक साइड रोड को बंद कर रखा है वहां पर लोगों ने बाइक सर्विस के लिए वर्कशॉप शुरू कर दी है। रोड पर दिन भर बाइक रिपेयरिंग का काम होता है। इससे वहां पर आसपास के लोगों को तो अपना बिजनेस चमकाने के लिए मौका मिल गया है।
दूर दूर तक नहीं कट
डेलापीर रोड से एयरफोर्स रोड का चौड़ीकरण का काम बीडीए ने कराया था। इस रोड पर बीडीए ने दूर दूर तक कट नहीं छोड़ा है। कूर्मांचल नगर और नार्थ सिटी एक्सटेंशन कॉलोनी से निकलने वालों के लिए कट छोड़ा है। इसके अलावा आपको दूर तक रोड क्रॉस करने के लिए कट तलाशना पड़ेगा। इससे एक साइड रोड बंद होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
रांग साइड हादसों को दावत
एयरफोर्स की तरफ से डेलापीर को आने वाली एक साइड रोड को कूर्मांचल नगर के सामने बंद कर दिया गया है। इस रोड के बंद होने से लोगों को दूसरी साइड यानी रांग साइड होकर निकलना पड़ रहा है। लेकिन इस रोड को चार दिन बाद भी ओपन नहीं किया गया। रांग साइड निकलने वालों का कहना है कि इस रोड पर कभी भी हादसा हो सकता है। जो वाहन आते हैं उनके बीच में रांग साइड से निकलना कितना खतरनाक है, इस बात को अफसर नहीं समझ रहे हैं। इस रोड पर मशीन को हटा दिया जाए तो रोड का आवागमन शुरू हो जाएगा।
बोले जिम्मेदार
त्योहार की वजह से उस तरफ की रोड दो दिन के लिए बंद कराई गई है। अब ओपन करा दी जाएगी।
जोगेंद्र सिंह, बीडीए, वीसी
बोले बरेलियंस
रोड को जो ठेकेदार बना रहा था उसी ने रोड के लिए चार दिन पहले बंद कर दिया था। रोड पर ही मशीनों को छोड़ दिया। अब ये नहीं पता कि रोड पर मशीन क्यों खड़ी करके चला गया।
मोहम्मद अफजल
इस रोड को बिछाने का काम चल रहा था लेकिन अचानक इसको बंदकर कर रोड पर ही मशीनों को छोड़ दिया गया। इससे यहां से निकलने वालों को रांग साइड होकर निकलना पड़ता है।
रिजवान
रांग साइड से कार और बाइक तो निकल रही हैं, लेकिन इससे हादसे का डर बना हुआ है। इससे लोगों को समस्या होती है। अफसरों को ध्यान देना चाहिए रोड ओपन होना चाहिए।
रविंद्र
रोड को बंद करना समझ से परे है। कोई बैरिकेडिंग भी नहीं की गई है, यहां पर आने के बाद पीछे वापस जाना पड़ता है। इसके लिए अफसरों को एक्शन लेना चाहिए।
मुनेंद्र