BAREILLY: कोतवाली से कुतुबखाना तक चले मिशन क्लीन के पार्ट टू में वेडनसडे को फिर पुलिस, नगर निगम व प्रशासन के साथ अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची। इस बार साथ में नगर निगम की जेसीबी व टै्रक्टर-ट्रॉली भी थी। एक दुकान के आगे जेसीबी लगाई गई तो सभी दुकानदार हाथ जोड़कर खड़े हो गए। एसपी ट्रैफिक ने साफ लहजे में कह दिया कि दुकान के आगे और दुकान के ऊपर सिर्फ तीन फिट तक ही काउंटर पर लगाया जा सकेगा। जेसीबी से एक निशान भी लगाया गया। वहीं सब्जी मंडी में ढाई फीट की जगह दी गई है। इस दौरान सड़क किनारे लगने वाले ठेलों वालों के सामान भी भर लिए गए। सामान उठाने पर सिर्फ गरीबों का सामान उठाने का भी आरोप लगा। कुछ नेताओं ने भी यहां अपनी नेतागीरी चलायी। इंद्रा मार्केट में कुछ दुकानदारों ने नगर निगम का अलॉटमेंट दिखाया, जिसे नगर निगम ने गलत बताया। इंद्रा मार्केट वालों के साथ थर्सडे को मीटिंग की जाएगी। अतिक्रमण अभियान के दौरान एसपी ट्रैफिक, सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी व सीओ ट्रैफिक, एक्सईएन नगर निगम व अन्य पुलिस व प्रशासन के अधिकारी व स्टाफ मौजूद रहे। इससे पहले ट्यूजडे को पुलिस ने यहां पर अभियान चलाया था और दुकानदारों व फेरी वालों को दो दिन का वक्त दिया था।