कुतुबखाना पर कुछ तोड़फोड़ के बाद ही फट गया जेसीबी का पाइप
मौका मिलते ही दुकानदारों ने मांग लिया दो दिन का टाइम
BAREILLY: कोतवाली से कुतुबखाना तक 'मिशन क्लीन' के लिए पुलिस वैसे ही एक दिन लेट थी, वहीं रही सही कसर जेसीबी ने पूरी कर दी। सैटरडे को नगर निगम के साथ पुलिस अतिक्रमण हटाने पहुंची तो जेसीबी ने धोखा दे दिया। जेसीबी को खराब होता देख दुकानदारों ने भी फट से मौके पर चौका मारा व दो दिन का वक्त और मांग लिया। वहीं टीम ने इस बीच इंद्रा मार्केट व सिटी पोस्ट ऑफिस के सामने से कुछ काउंटर व ठेले उठा लिए। सब्जी मंडी में भी कुछ क्रेट भर ली गई लेकिन दुकानदारों की मांग पर यहां भी एक दिन का समय दे दिया गया। दो दिन बाद मंडे को कमिश्नर व डीएम के साथ मीटिंग होगी, जिसमें दुकानदार अपनी प्रॉब्लम उनके सामने रखेंगे। इसके अलावा इंग्लिश शराब की दुकान में ही शराब पिलाने पर दुकानदार को कोतवाली पकड़कर ले जाया गया लेकिन कुछ ही देर बाद शराब माफिया उसे छुड़ाने के लिए पहुंच गए।
खुद तोड़ लिया अवैध निर्माण
शब-ए-बारात के चलते पुलिस व नगर निगम की टीम फ्राइडे की जगह सैटरडे को अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची थी। इस दौरान तीन-चार दुकानों के सामने से पक्की स्लेप तोड़ी गई, लेकिन कुछ ही देर में जेसीबी का पाइप फट गया और काम रोक दिया गया। हालांकि कुछ दुकानदारों ने अपने आप ही आगे की जगह को तोड़ लिया था। सिटी पोस्ट ऑफिस के पास सामान भरने को लेकर कुछ लोग गुस्से में आ गए और पुलिस को जमकर कोसने लगे। वहीं एक दुकान पर काउंटर उठाते वक्त कूलर गिर गया, जिससे उसमें करंट भी आ गया।