- लोगों का आरोप लीज ओनर ने बंद करायी सप्लाई

- बिजली पानी की प्रॉब्लम से जूझ रहे लोग एसई से मिले

>BAREILLY:

मिशन कंपाउंड में रह रहे रेजिडेंट्स बिजली और पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। मिशन कंपाउंड लीज पर लेने के बाद से रेजिडेंट्स की मूलभूत सुविधाएं छिन गई। कुछ लोगों ने बिजली विभाग के अभियान के दौरान कनेक्शन ले लिया। जबकि अधिकतर लोग बिना कनेक्शन के हैं। इसको लेकर वेडनसडे को मिशन कंपाउंड के कुछ लोगों ने एसई से मुलाकात की।

काट दिया गया कनेक्शन

कंपाउंड में करीब क्ख्0 लोगों की फेमिली रहती है। मिशन कंपाउंड को लीज पर लेने के बाद रेजिडेंट्स को जनवरी से बिजली पानी से वंचित कर दिया गया। अब बिजली पानी के अभाव में बौखलाए लोग वेडनसडे को बिजली विभाग के एसई एनके श्रीवास्तव के ऑफिस रामपुर गार्डेन पहुंचे। अखिल भारतीय प्रगतिशील एसोसिएशन की जिला संयोजक के नेतृत्व में क्भ्-ख्0 की संख्या में पहुंची महिलाओं ने एसई से कहा कि जिस व्यक्ति ने कंपाउंड को लीज पर लिया है उसने हम लोगों का कनेक्शन काट ि1दया है।

ले रखा है गलत कनेक्शन

बिजली-पानी की समस्या झेलने के बाद कुछ लोगों ने अभियान के दौरान कनेक्शन ले लिया। इस बात पता तब चला जब बिजली-पानी की समस्या से जूझ रहे कंपाउंड के बाकी सदस्य एसई के यहां पहुंचे। महिलाओं ने कहा कुछ लोगों ने कनेक्शन लिए हैं जबकि बाकी लोगों से कर्मचारी एनओसी की मांग कर रहे हैं। इसपर एसई ने पूरे मामले की जांच करने के निर्देश एक्सईएन को कहा है। हालांकि एसई ने जब मिशन कंपाउड के प्रतिनिधि मंडल से गलत तरीके से कनेक्शन की बात पूछी तो उन्होंने जांच के लिए क्भ् दिन का समय मांगा।

मिशन कंपाउंड के प्रतिनिधि मंडल ने क्भ् दिन का समय मांगा है। लेकिन इस मामले में एक्सईएन को जांच के निर्देश दिए हैं।

एनके श्रीवास्तव, एसई, बिजली विभाग

लीज ओनर ने पिछले चार महीने से बिजली पानी का कनेक्शन बंद कर दिया गया है। इस वजह से क्00 से अधिक लोगों का परिवार प्रभावित हुआ है।

मीना सिंह, जिला संयोजक अखिल भारतीय प्रतिशील एसोसिएशन

बिना पानी और बिजली के इंसान कही कैसे रह सकता है। पहले हम लोगों को पानी और बिजली की सुविधा मिलती थी। जिसे अब बंद कर दिया गया है।

संतोष कुमारी, मिशन कंपाउंड