मरीज की दवा लेने पहुंची आशा को फार्मासिस्ट ने दुत्कारा

BAREILLY: डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में मंडे को एक आशा बहू के साथ दवा केन्द्र पर फार्मासिस्ट ने अभ्रदता की। आशा बहू साथ आई मरीज की दवा लेने डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल आई थी। जहां पीजीएस काउंटर पर दवा लेने पर फार्मासिस्ट ने उसे दुत्कार दिया और भगा दिया। पीडि़त आशा ने सीएमएस और संगठन से कंप्लेन की है। क्यारा की आश बहू देवकी देवी मंडे को लज्जादेवी को लेकर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल पहुंची। ओपीडी में दिखाने के बाद आशा ने लज्जा देवी को मरीजों की लाइन में खड़ा करखुद दवा लेने पीजीएस काउंटर पर खड़ी हो गई। पीजीएस काउंटर मरीजों के काउंटर से अलग काउंटर होता हैं जहां हॉस्पिटल स्टाफ दवा लेते हैं। आशा का आरोप है कि फार्मासिस्ट ने उसे इस काउंटर से दवा देने से मना कर दिया। खुद को आशा बताने के बावजूद फार्मासिस्ट ने उसे दुत्कार दिया और दवा नहीं दी। जिसके बाद आशा ने पहले डॉ। वीके धस्माना और फिर सीएमएस डॉ। डीपी शर्मा से कंप्लेन की। ्र