बरेली: सीबीगंज थाने की पुलिस पूरी तरह मनमनी पर उतर आई है। इंस्पेक्टर के लिए सरकारी कागज कोई मायने नहीं रखता। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। नाबलिग लड़की की इंटर की मार्कशीट को इंस्पेक्टर सीबीगंज गलत करार देते हुए नाबालिग को बालिग बता रहे हैं। पीडि़त पिता बेटी को बरामद करने के लिए पुलिस अधिकारियों के चक्कर काट रहा है। शिकायत पर एसपी क्राइम ने सीबीगंज इंस्पेक्टर को टीम गठित कर लड़की को बरामद करने के निर्देश दिए हैं।
सीबीगंज के बिधौलिया गांव निवासी एक मजदूर की बेटी इंटर की पढ़ाई करने के बाद घर पर परीक्षा की तैयारी कर रही थी। आरोप है कि 14 दिसंबर को मोहल्ले की रहने वाली एक लड़की उनकी बेटी को अपने साथ ले गई। इसके बाद उसने अपने भाई से उसका निकाह कर दिया। शाम तक जब बेटी घर नहीं आई तो पिता उसे बुलाने गया। इस पर युवक और उसके साथियों ने उन पर तमंचा तानकर जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया। पीडि़त पिता की शिकायत पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन बीस दिन बीत जाने के बाद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं की। पीडि़त पिता जब भी थाने जाता है इंस्पेक्टर उसे लड़की बालिग होने की बात कहते हुए वहां से भगा देते हैं। बुधवार को पिता एसएसपी ऑफिस पहुंचा और एसपी क्राइम को बेटी की इंटर पास की मार्कशीट दिखाई। मार्कशीट के हिसाब से लड़की की उम्र 17 साल है। इसके बाद एसपी क्राइम ने सीबीगंज पुलिस को टीम बनाकर लड़की बरामद करने के निर्देश दिए।
शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म
शादी का झांसा देकर युवक ने छात्रा को अपने जाल में फंसा लिया। प्रेमनगर के एक होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया और उसकी अश्लील वीडियो बना ली। बाद में युवक वीडियो दिखाकर छात्रा के साथ बार-बार दुष्कर्म करता रहा। अब वह उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है।
जान से मारने का किया प्रयास
फतेहगंज पश्चिमी की रहने वाली युवती ने बताया कि उसकी कुछ समय पहले पास के रहने वाले युवक से पहचान हो गई। इसके बाद युवक के रिश्तेदार ने युवती से कहा की वह उसकी शादी करवा देंगे, जिसके बाद युवती युवक से मिलने लगी। आरोप है कि शहर घुमाने की बात कहकर युवक उसे प्रेमनगर के एक होटल में ले गया और फिर उसके बाद उसके साथ दुष्कर्म करके उसकी अश्लील वीडियो बना ली। इसके बाद वह युवती को वीडियो वायरल करने की बात कहकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। एक बार प्रेमी ने उसे बाइक से गिराकर मारने का भी प्रयास किया। पीडि़ता ने बुधवार को इसकी शिकायत एसपी क्राइम से की। एसपी क्राइम ने मीरगंज सीओ से मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।