- ज्वॉइंट डायरेक्टर का डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में इंस्पेक्शन

- बर्न वॉर्ड में खराब एसी व खामियों पर लगाई फटकार

BAREILLY: आखिरकार डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में जांच और इलाज के नाम पर पेशेंट्स से घूसखोरी का रिवाज हेल्थ डिपार्टमेंट के जिम्मेदारों ने भी देख ही लिया। थर्सडे को हेल्थ डिपार्टमेंट के जेडी डॉ। सुबोध शर्मा ने सीएमओ डॉ। विजय यादव के साथ सुबह क्0.क्भ् बजे डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल का जायजा लेने पहुंचे। जेडी के फीमेल हॉस्पिटल के पैथोलोजी में पहुंचते ही वहां पेशेंट्स संग बैठी दो महिला दलाल एकाएक भाग खड़ी हुई। इनमें पूनम नाम की महिला दलाल पैथोलोजी से सीधे भागकर नजदीक में बने नर्सिग स्टूडेंट्स के होस्टल में छिप गई। यह दलाल पहले भी महिला पेशेंट्स से घूस लेने के आरोपों में पकड़ी जा चुकी है। वहीं पकड़ी गई संतोष नाम की दूसरी महिला ने खुद को एएनएम बताया। जेडी ने भागने की वजह पूछी तो जवाब न दे सकी। जेडी ने महिला को फटकार लगाकर महिला हॉस्पिटल की सीएमएस डॉ। स्नेहलता सिंह से व्यवस्था सुधारने के ि1नर्देश दिए।

एआरटी इंचार्ज की ली क्लास

डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की व्यवस्था परखने को जेडी का औचक इंस्पेक्शन सबसे पहले ओपीडी से हुआ। ग्राउंड फ्लोर पर डॉक्टर्स को अपनी सीटों पर पाया, वहीं लंबी कतारों में खड़े पेशेंट्स से भी पूछताछ की। इसके बाद सीधे ओपीडी के फ‌र्स्ट फ्लोर का रूख किया। यहां एड्स की रोकथाम व बचाव के लिए बने एआरटी सेंटर पर काउंसलिंग रजिस्टर पलटने लगे। आधे अधूरे रजिस्टर को देख तुरंत सेंटर इंचार्ज को हड़काया। पूछा कैसे करते हो काउंसलिंग। अब तक कितनी काउंसलिंग की। जेडी के सवालों से घबराए सेंटर इंचार्ज से कोई जवाब ही न देते बना। इसके बाद वह ब्लड बैंक गए। यहां इंतजाम सही पाए तो ब्लड का स्टॉक पूछा। जरूरत से कम स्टॉक होने पर ब्लड डोनेशन कैंप लगा स्टॉक बढ़ाने के निर्देश दिए।

बर्न वार्ड की खामी पर बरसे

ब्लड बैंक से निकलकर जेडी और सीएमओ नजदीक के बर्न वार्ड में गए। वहां का नजारा देख जेडी बिफर पड़ें। एंट्रेस पर वार्ड में जाने से पहले जूते चप्पल उतारने का निर्देश चस्पा था, लेकिन पेशेंट्स के कई तीमारदार सहित हॉस्पिटल का स्टाफ जूते पहने वार्ड में चहलकदमी कर रहे थे। जेडी ने वहां ड्यूटी पर मौजूद नर्स से इसका जवाब मांगा। वहीं नर्स के खुद भी जूते पहने पर उसे भी फटकारा। इसके बाद नजर वार्ड में बंद पड़ी एसी पर गई। पूछा तो पता चला कई दिनों से फ् एसी खराब हैं। इस लापरवाही पर भी वे जिम्मेदारों पर खूब बरसे और कंप्लेन के बावजूद एसी सही न कराने की वजह पूछी। जेडी ने जिम्मेदारों को कड़े निर्देश दिए कि खराब एसी जल्द ठीक कराए जाएं और पेशेंट्स को इंफेक्शन से बचाने को जरूरी रूल्स फॉलो किए जाएं।

देखी लेबर रूम की बदइंतजामी

ड्रिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल से निकलकर जेडी और सीएमओ ने महिला हॉस्पिटल का रूख किया। ओपीडी का हाल देखने के बाद वह सीधे लेबर रूम पहुंचे। वहां स्टाफ में ड्यूटी को लेकर अनुशासन की कमी देखी। साथ ही पेशेंट्स के इलाज और देखरेख की व्यवस्था बेहद खराब पाई। जेडी ने पेशेंट्स से इलाज की व्यवस्था और उनको मिलने वाले नाश्ते के बारे में पूछताछ की। जेडी ने सीएमएस से यहां की व्यवस्था सुधारने के कड़े निर्देश दिए। इसके बाद जेडी पैथोलोजी पहुंचे जहां उन्हें देख महिला दलाल भाग खड़ी हुई। जेडी ने वहां मौजूद लैब टेक्निशियन राम नरेश को अव्यवस्था पर फटकारा और फिर कोई कंप्लेन न मिलने की चेतावनी दी। इसके बाद जेडी एडोलेसेंट क्लिनिक पहुंचे। इस बार वहां संविदा पर रखी नर्सेस को लापरवाही पर सीएमओ ने फटकारा। नर्सेस को वीकली रिपोर्ट देने और सुबह 8-क्0 फील्ड पर व क्0 से शाम ब् बजे तक ऑफिस में ड्यूटी करने के निर्देश दिए।