9 मई तक खत्म हो जाएंगे आरयू के मेन एग्जाम
>,BAREILLY: इंटर बोर्ड के एग्जाम्स काफी समय पहले खत्म हो चुके हैं। अब स्टूडेंट्स को रिजल्ट का वेट कर रहे हैं, ताकि वे अपने मनपसंद कॉलेजेज में एडमिशन ले सकें। उधर आरयू के मेन एग्जाम्स भी 9 मई तक खत्म हो जाएंगे। इसके बाद कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन भी एग्जाम बोझ से छुटकारा पाकर एडमिशन के प्रोसीजर में जुट जाएगा। अभी तक कॉलेजेज में जो भी सुगबुगाहट है उससे यह स्थिति साफ हो रही है कि मिड जून के बाद से कॉलेजेज एडमिशन के आवेदन मंगाना शुरू कर देंगे। तब तक सभी बोर्ड के रिजल्ट भी डिक्लेयर हो जाएगा और मार्कशीट भी हाथ में होगी।
क्भ् जून के बाद होंगे जारी
एडमिशन प्रोसीजर के लिए जून की शुरुआत में ही कॉलेजेज में मीटिंग का दौर शुरू हो जाएगा। कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन पहले एडमिशन कमेटी का गठन करेगा। जो शेड्यूल बनाएगी। फिलहाल यह संभावना जताई जा रही है कि प्रमुख कॉलेजेज में क्भ् जून के बाद से एडमिशन फॉर्म मिलने शुरू हो जाएंगे। वहीं जून एंड के बाद से आवेदन फॉर्म जमा होना शुरू हो जाएगा।
इस बार भी ऑफलाइन एडमिशन
इस बार भी आरयू ऑफलाइन एडमिशन ही कराएगा। ऑनलाइन प्रोसेस के क्रम में आरयू केवल एग्जाम फॉर्म भराने के प्रोसेस के बाद अपने हाथ खड़े कर चुका है। शासन ने ख्0क्ख्-क्फ् में आरयू को क्म् लाख भ्ख् हजार रुपए की ग्रांट सेक्शन की थी। आधे से ज्यादा रकम आरयू ने सॉफ्टवेयर बनाने और उसके डिमॉनस्ट्रेशन में खर्च कर दी। सोर्सेज की मानें तो कॉलेजेज के दबाव के चलते ऑनलाइन एडमिशन के प्रोजेक्ट को अमली जामा पहनाया नहीं गया। अब आरयू इस ओर कोशिश भी नहीं करने वाला है। कॉलेजेज मैनुअल एडमिशन फॉर्म ही भरवाएंगे।