सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के निर्माण से महिला मरीजों की प्राइवेसी को खतरा

अंडर कंस्ट्रक्शन तीन मंजिला इमारत से सटी हुई है मेंटल हॉस्पिटल की दीवार

निर्माणाधीन इमारत से मेंटल हॉस्पिटल की महिला विंग का नजारा दिख रहा साफ

BAREILLY:

सुपर स्पेशियलिटी विंग मॉडर्न मेडिकल के लिहाज से भले ही फायदेमंद होगी, लेकिन इसकी बिल्डिंग मेंटल हॉस्पिटल के लिए टेंशन क ा सबब बन गई है, क्योंकि बिल्डिंग का निर्माण मेंटल हॉस्पिटल की बाउंड्री के पार किया जा रहा है। बिल्डिंग से हॉस्पिटल का नजारा साफ दिखाई पड़ता है। ऐसे में, हॉस्पिटल में भर्ती महिला मरीजों की प्राइवेसी भंग हो रही है।

बाउंड्री में लगी सेंध

मेंटल हॉस्पिटल के पीछे अगस्त ख्0क्फ् से सुपर स्पेशियिलिटी विंग का निर्माण शुरू हुआ है। इस नए हॉस्पिटल की तीन मंजिला इमारत के बनने से मेंटल हॉस्पिटल की क्0 फीट ऊंची बाउंड्री वॉल में 'सेंध' लग गई है। मेंटल हॉस्पिटल के डाइरेक्टर डॉ। सुनील कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इमारत की ऊंचाई के मुकाबले मेंटल हॉस्पिटल की दीवार छोटी पड़ जाने से महिला विंग में मरीजों की हर एक्टिविटी साफ दिखने का संकट खड़ा हो गया है।

संवेदनशील है मामला

मेंटल हॉस्पिटल में एडमिट महिला मरीजों तक जनता की नजर की आसान पहुंच एक गंभीर व संवेदनशील मसला है। दरअसल मेंटल हॉस्पिटल में मेंटल मैन्युअल के फॉलो किया जाता है। जिसमें मानसिक मरीजों को आम लोगों ही नहीं बल्कि उनके परिजनों से भी दूर रखा जाता है। सिर्फ हॉस्पिटल के स्टाफ व डॉक्टर्स को ही मरीजों के विंग तक जाने की परमीशन होती है। मरीजों के परिजन उनसे अलग से बने मीटिंग प्वाइंट में ही मिल सकते हैं। हॉस्पिटल की महिला विंग के लिए तो नियम बेहद सख्त है। मेंटल हॉस्पिटल के मुताबिक क्क्ख् बेड वाले महिला विंग में फिलहाल लगभग 80 महिला मरीज एडमिट हैं। ऐसे में यहां सिर्फ महिला स्टाफ की ही तैनाती होती है। पुरुषों की एंट्री पर बैन है।

बरती गइर् लापरवाही

मेंटल हॉस्पिटल के महिला विंग का एरिया काफी खुला है। हॉस्पिटल स्टाफ के मुताबिक कई बार मरीज मानसिक स्थिति सही न होने से अस्त-व्यस्त हालत में घूमती हैं। मेंटल हॉस्पिटल की बाउंड्री क्0 फीट ऊंची होने के चलते ऐसे में मरीजों के एकांत में कोई परेशानी नहीं होती थी। लेकिन सुपर स्पेशियलिटी के निर्माण से यह सुरक्षा खत्म हो गई है। एक्सपर्ट के मुताबिक सुपर स्पेशियलिटी के निर्माण से पहले ही मेंटल हॉस्पिटल के महिला विंग की ओर की दीवारें और ऊंची की जानी चाहिए थी। लेकिन ऐसा न हुआ जिसमें पहले के अधिकारियों की भी लापरवाही रही। एक्सपर्ट के मुताबिक मौजूदा हालात में महिला विंग को कवर्ड कराए जाने व इसकी दीवार और ऊंची किए जाने की जरूरत है।

--------------------------

सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के निर्माण से मेंटल हॉस्पिटल की महिला विंग अनसेफ हो गई है। लोगों के तीन मंजिला इमारत से महिला विंग के अंदर मरीजों को देखने का खतरा हो गया है। महिला विंग की दीवार ऊंची करने व इसे कवर्ड किए जाने की जरूरत है। इस बारे में अधिकारियों को इंफॉर्म किया जाएगा। - डॉ। सुनील कुमार श्रीवास्तव, डाइरेक्टर, मेंटल हॉस्पिटल