गंभीर हालत में डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल रेफर किए गए थे दोनों मरीज

एक महीने में 5 मौतों से इलाज पर उठे सवाल, तीन और मरीज रेफर

BAREILLY:

मेंटल हॉस्पिटल की बदइंतजामी से मरीजों की मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। मेंटल हॉस्पिटल से डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल रेफर किए गए दो और मरीजों की मौत वेडनसडे देर रात हो गई है। इस तरह एक महीने में ही इलाज के दौरान दम तोड़ने वाले मानसिक मरीजों की मौत का आंकड़ा भ् पर पहुंच गया है। मरीजों की मौत में मेंटल हॉस्पिटल प्रशासन की गंभीर लापरवाही सामने आ रही है। मेंटल हॉस्पिटल से इन मरीजों के मेडिकल डॉक्यूमेंट्स ही डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल को नहीं पहुंचाए। इससे डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के डॉक्टर्स इन मरीजों का मर्ज समझ न सके। वहीं थर्सडे को तीन और मरीजों को गंभीर हालत में डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है।

नहीं समझ आई बीमारी

फर्रुखाबाद की कंचन शर्मा ट्यूजडे को मेंटल हॉस्पिटल में एडमिट हुई। उनकी तबीयत अचानक वेडनसडे की रात अचानक बिगड़ गई। इस पर मेंटल हॉस्पिटल की ओर से उन्हें डिसिट्रक्ट हॉस्पिटल रेफर किया गया। साथ में मेडिकल डॉक्यूमेंट न होने से इलाज के दौरान कंचन की मौत हो गई। इसी तरह बरेली के राकेश शर्मा सात साल से मानसिक अस्पताल में भर्ती चल रहे थे। इनकी भी तबीयत ट्यूजडे रात अचानक बिगड़ी गई। उन्हें डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल रेफर किया गया। डिस्ट्रिक्ट हॉस्पटल के डॉक्टर्स को मेडिकल डॉक्यूमेंट्स साथ न होने से इनकी बीमारी भी समझ में न आई। इसके चलते इलाज के दौरान कुछ देर बाद उनकी भी मौत हो गई।

तीन और मरीज हुए रेफर

मेंटल हॉस्पिटल में बीमार होने वाले मरीजों के आंकड़ों में अचानक बढ़ोतरी होने से यहां की इलाज व्यवस्था पर ही गंभीर आरोप लगने लगे हैं। एक महीने में हॉस्पिटल के भ् मरीजों की मौत से हड़कंप मच गया है। हॉस्पिटल में मरीजों के इलाज में जबरदस्त लापरवाही और अव्यवस्था पर डाइरेक्टर डॉ। सुनील कुमार श्रीवास्तव से डीजी हेल्थ ने भी जवाब तलब कर लिया है। थर्सडे को मेंटल हॉस्पिटल के तीन और मरीजों की हालत खराब हो गई। हॉस्पिटल में एडमिट अचल शर्मा और विकास की हालत बिगड़ने पर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। वहीं एक और अज्ञात मरीज को भी थर्सडे को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल इलाज के लिए भेज दिया गया है।