बरेली (ब्यूरो)। जनवरी में कोविड वैक्सीनेशन का आगाज हुआ है शुरूआत में अवेयरनेस के अभाव के चलते कम ही संख्या में लोग सेंटर्स पर वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे लेकिन बाद में शासन प्रशासन की ओर से अवेयरनेस का दायरा बढ़ाया तो लोगों की संख्या बढ़ी लेकिन सेकेंड वेव के प्रकोप के बाद बड़ी संख्या में लोग कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे वहीं मेगा वैक्सीनेशन के दौरान भी 100 फीसदी से अधिक टारगेट अचीवमेंट हुआ। लेकिन अब मेगा वैक्सीनेशन के दौरान भी सेंटर्स पर सन्नाटा पसरा दिखाई दे रहा है वहीं मंडे को मेगा वैक्सीनेशन को बारिश ने पलीता लगा दिया। मंडे को टारगेट के सापेक्ष महज 25 फीसदी तक ही अचीवमेंट हो सका।
इतना टारगेट था निर्धारित
मेगा वैक्सीनेशन को लेकर मंडे को हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से जिले भर में 102000 लोगों को वैक्सीनेट करने का टारगेट निर्धारित किया था लेकिन जिले में सभी सेंटर्स पर महज 35986 लोगों ने ही कोविड वैक्सीन लगाई वहीं 35.28 फीसदी टारगेट अचीव हो सका। जिससे हेल्थ अफसरों हैरान हैं।
युवाओं में क्रेज, बुजुर्ग लगा रहे पलीता
मंडे को मेगा वैक्सीनेशन के दौरान 18 प्लस आयु वर्ग में 14635 लोगों ने कोविड वैक्सीन कीस्र्ट डोज वहीं 9209 लोगों ने सेकेंड डोज लगवाई। 45 प्लस आयु वर्ग में 6131 लोगों ने कोविड वैक्सीन की फस्र्ट डोज लगवाई वहीं 6011 लोगों ने सेकेंड डोज लगवाई इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वैक्सीनेशन के प्रति बुजुर्गों की तुलना में युवाओं में अधिक क्रेज नजर आ रहा है।
अर्बन पीछे रुरल ने मारी बाजी
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी कार्यालय से मिला डाटा के अनुसार मंडे को मेगा वैक्सीनेशन के दौरान रुरल ने अर्बन को वैक्सीनेशन में पछाड़ दिया है। अर्बन सेंटर्स पर महज 3082 लोगों ने कोविड वैक्सीन लगवाई वहीं रुरल सेंटर्स पर कुल 32904 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है।
बारिश ने पानी-पानी कर दिए अरमान
मौसम का मिजाज बदला तो पिछले दो दिनों से सुबह से लेकर शाम तक झमाझम बारिश हो रही हैं ऐसे में मंडे तड़के से ही झमाझम बारिश का क्रम जारी हो गया। इसका विपरित प्रभाव मंडे को हुए मेगा वैक्सीनेशन में नजर आया। सुबह से लेकर शाम तक सेंटर्स पर कम ही संख्या में लोग वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे। वहीं जिला पुरुष और महिला अस्पताल में तो सुबह 11 बजे के बाद सन्नाटा पसरा नजर आया।
बारिश के चलते मेगा वैक्सीनेशन में कम संख्या में लोग वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे, हालांकि विभाग प्रयासरत है कि अधिक से अधिक लोग वैक्सीन लगवाएं। - डॉ। आरएन सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी.