बरेली (ब्यूरो)। अगर आप ग्रेजुएशन पास या फिर प्रोफेशनल डिग्री धारक हैं इसके आलावा आपने जीटीआई, आईटीआई से डिप्लोमा ले रखा है और नौकरी की तलाश में हैं तो अब परेशान होने की जरुरत नहीं है। मिशन रोजगार के अंतर्गत 23 अक्टूबर यानी सेटरडे को बरेली कॉलेज में मेगा रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है। इसमें बरेली, पीलीभीत, बदायूं, शाहजहांपुर से कोई भी स्टूडेंट प्रतिभाग कर सकता है। अपने टैलेंट के मुताबिक मनचाही नौकरी हासिल कर सकता है। हालांकि इसके लिए स्टूडेंट्स को मैसेज भेजकर सूचना दी जा रही है। मेले में कमिश्नर आर रमेश, डीएम नितीश कुमार, सीडीओ चंद्रमोहन गर्ग और संयुक्त आयुक्त उद्योग ऋषि रंजन गोयल आदि अधिकारी मौजूद रहेंगे। बता दें क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और यूपी कौशल विकास मिशन के तत्वाधान में मंडलस्तरीय मेगा रोजगार मेला लगाया जा रहा है।
सुबह 10 बजे लगेगा मेला
मेगा रोजगार मेले का आयोजन बरेली कॉलेज परिसर में सुबह 10 बजे से लगाया जाएगा। इसमें मंडलभर के स्टूडेंट्स पार्टिसिपेट करेंगे। मेले में आठवीं पास, हाईस्कूल, इंटमीडिएट, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके स्टूडेंट्स के आलावा जीटीआई व आईटीआई से डिप्लोमा ले चुके स्टूडेंट्स भाग ले सकते हैं। वहीं, प्रोफेशनल डिग्री धारकों में बीबीए, एमबीए, बीएड, एमएड, पीएचडी, नेट, बीटेक, एम फार्मा आदि स्टूडेंट्स भी भाग ले सकते हैं।
मौके पर रजिस्ट्रेशन
बरेली कॉलेज में होने वाले वाले रोजगार मेले में जिले के आलावा आसपास शहरों के स्टूडेंट्स को बुलावा भेजा गया है ताकि स्टूडेंट्स पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकें। लेकिन किसी कारण से कोई स्टूडेंट अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करा सका है तब मौके पर रजिस्ट्रेशन करा सकेगा। इसके लिए स्टूडेंट को कोई परेशानी नहीं होगी। रोजगार मेले में रजिस्ट्रेशन काउंटर लगाए जाएंगे। वहां सुविधानुसार ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों तरह से रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था होगी।
हेल्प डेस्क से मिलेगी जानकारी
मेगा रोजगार मेले में आने वाले स्टूडेंट्स भीड़ की वजह से कंफ्यूज न हो इसके लिए हेल्प डेस्क बनाई जाएगी। जहां पर स्टूडेंट्स सभी तरह की जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन, कंपनियों के नाम, इंटरव्यू, पदों की संख्या, ज्वानिंग लेटर आदि की जानकारी आसानी से ले सकेंगे। किसी भी तरह की समस्या से बचने के लिए कॉलेज प्रशासन सभी व्यवस्थाएं कर चुका है।
कोविड प्रोटोकॉल का पालन
रोजगार मेले में बरेली मंडल के सभी जिलों के स्टूडेंट्स के पहुंचने की संभावना है। इसके लिए कॉलेज प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। रोजगार मेले में पहुंचने वाले स्टूडेंट्स को हर हाल में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। हैंड सैनिटाइज करने और मास्क लगाने के बाद ही रोजगार मेले में एंट्री दी जाएगी।
50 से ज्यादा कंपनियां
मेगा रोजगार मेले में 50 से ज्यादा कंपनियां शिरकत करेंगी। स्टूडेंट्स को इंटरव्यू के आधार पर चयनित करेंगी। रोजगार मेले में बीएल एग्रो इंडट्रीज, श्री गंगा चरन हॉस्पिटल, आरबीएमआई गु्रप ऑफ इंस्टिट्यूशनस बरेली, टाटा मोटर, टेक महिंद्रा, बजाज कैपिटल, मारुति सुजुकि इंडिया, एकेसी मोटर्स बरेली आदि कंपनियां स्टूडेंट्स को रोजगार देने के लिए मौजूद रहेंगी।
यहां कराएं रजिस्ट्रेशन
सेवायोजन पोर्टल www.sewayojan.up.nic.in या www.ncs.gov.in पर रजिस्ट्रेशन और आवेदन कर सकते हैं।
- 10000 वैकेंसी
- 50 से ज्याद कंपनियां करेंगी सिलेक्शन
- 23 अक्टूबर को बरेली कॉलेज में लगेगा मेगा रोजगार मेला
- 10 बजे सुबह शुरू होगा मेला
बरेली कॉलेज में मेगा रोजगार मेले में 50 से ज्यादा कंपनियां 10 हजार से अधिक पदों पर कैंडिडेट्स का सिलेक्शन करेंगी। मेले में भाग लेने के लिए स्टूडेंट्स ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। मेले के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। - त्रिभुवन सिंह, डिप्टी डायरेक्टर, इंप्लायमेंट ऑफिस बरेली