-कमिश्नर ने सभी अधिकारियों को पेंडिंग वर्क पूरा करने के दिए सख्त निर्देश
-डीआईजी ने लॉ एंड आर्डर और क्राइम पर कसे अधिकारियों के पेंच
BAREILLY: मुख्यमंत्री के संभावित दौरे के बाबत कमिश्नर ने अधिकारियों को काम-काज ठीक करने के निर्देश दिए हैं। कमिश्नरी में थर्सडे को आयोजित मंडल स्तरीय मीटिंग के दौरान कमिश्नर विपिन कुमार द्विवेदी ने विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं की मण्डलीय समीक्षा की। इसके अलावा डीआईजी ने लॉ एंड आर्डर और क्राइम की भी समीक्षा की। जिसमें उन्होंने आगामी त्योहारों पर विशेष सतर्कता बरतने और पेंडिंग विवेचनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के आदेश ि1दए हैं।
कई विकास कार्यो की हुई समीक्षा
कमिश्नर ने मनरेगा में कृषि, उद्यान एवं सिचाई विभाग की सभी योजनाओं को लेकर कार्य को लागू करने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने मण्डल में सभी डीएम, सीडीओ को कलेक्ट्रेट व विकास भवन को पॉलीथीन मुक्त कराने के निर्देश दिए। चकबंदी के कार्य में हीलाहवाली पर नाराजगी जताते हुए कमिश्नर ने मण्डल में नोटिफिकेशन हेतु ख्ख्7 नये गांव की चकबन्दी कराने को कहा।
दीपावली और मोहर्रम को लेकर रहें अलर्ट
कमिश्नर की मीटिंग से पहले डीआईजी आरके एस राठौर ने सभी जिलों के एसएसपी के साथ लॉ एंड आर्डर और क्राइम की मीटिंग की। डीआईजी ने बताया कि सभी को सीएम के दौरे को लेकर पूरी तैयारी करने के लिए कहा गया। इसके अलावा सिक्योरिटी का भी इंतजाम करने के लिए कहा है। लगातार हो रही वारदातों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए हैं। जो बड़े केसेस वर्कआउट नहीं हुए हैं उन्हें तुरंत वर्कआउट किया जाए। वांटेड अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर ली जाए। जो अपराधी पहले ही पकड़े जा चुके हैं उनके खिलाफ और भी कड़ी कार्रवाई की जाए। इसके अलावा दीपावली और मोहर्रम पर अलर्ट रहने के लिए कहा है।