बरेली डिस्ट्रिक्ट में 14-20 दिसंबर तक चलेगा फाइलेरिया से निपटने को मुहिम

सेंट्रल गर्वनमेंट से मिली गाइडलाइंस, 7 सीएचसी से जुटाए गई 3129 स्लाइड

BAREILLY:

पोलियो के खिलाफ जंग जीतने के बाद अब सेहत महकमा फाइलेरिया बीमारी के खिलाफ भी अपनी कमर कस चुका है। देश भर में पोलियो के खिलाफ चलाए गए अभियान की तर्ज पर ही फाइलेरिया के खिलाफ भी मुहिम शुरू की जा रही है। क्ब्-ख्0 दिसंबर तक बरेली जिले में भी फाइलेरिया बीमारी से बचाव व इलाज का अभियान शुरू किया जा रहा है। सेंट्रल गर्वनमेंट की ओर से इस बाबत गाइडलाइंस जारी कर दी गई हैं। पिछले साल बरेली से फाइलेरिया के कुल क्0ब् केसेज दर्ज किए गए थे। वहीं इस बार अब तक यह आंकड़ा क्0ख् केसेज का है।

फ्क्ख्9 स्लाइड जांच को भेजी

बरेली में ब् नवंबर से फाइलेरिया के खिलाफ अवेयरनेस मुहिम चलाने व संदिग्ध मरीजों को इलाज देने की मुहिम शुरू की गई है। डीएमओ डॉ। आरपी सिंह ने बताया कि बरेली की 8 में से 7 सीएचसी में से कुल फ्क्ख्9 स्लाइड फाइलेरिया केसेज की जांच के लिए लैब भेजी गई हैं। जिनमें कंफर्म केसेज को इलाज मुहैया कराएगा जाएगा। वहीं क्ब् से ख्0 दिसंबर तक चलने वाले अभियान में ख् साल से ऊपर के बच्चों, जवान व बुजुर्गो को डीईसी और एलबैंडोजोल की खुराक दी जाएगी।

7 सीएचसी से भेजी गई स्लाइड

जगह स्लाइड

कुआंटांडा भ्0फ्

मीरगंज भ्ब्भ्

दलेलनगर भ्09

भोजीपुरा भ्क्0

पुराना शहर फ्00

इज्जतनगर भ्09

मंझेगांवा अब तक ख्भ्फ्