-- पोलिंग बूथ पर बनेंगे शेल्टर, तैयार होगी मेडिकल हेल्पडेस्क
-- फर्स्टएड किट और लाइफ सेविंग ड्रग हर पोलिंग बूथ पर जरूरी
-- पीने के पानी, टॉयलेट्स, रैंप और फायर ब्रिगेड की भी व्यवस्था
BAREILLY: लोकसभा चुनावी समर में वोटर्स की भागीदारी बढ़ाने के बाद अब पोलिंग बूथ पर उनकी सुविधाएं बढ़ाने की भी तैयारी है। इलेक्शन कमीशन की ओर से चुनाव के दौरान पोलिंग बूथ पर वोटर्स को किसी भी तरह की प्रॉब्लम ना हो इसके लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। बरेली में क्7 अप्रैल को होने वाली वोटिंग से पहले ही सभी पोलिंग बूथ पर वोटर्स की सेफ्टी से लेकर उनकी जरूरत की हर सुविधा जुटाने के निर्देश दिए गए हैं, जिनमें मेडिकल से लेकर पीने के पानी, शेल्टर और टॉयलेट्स की सुविधाएं दुरुस्त करने पर वर्कआउट किया जा रहा है। वहीं बुजुर्ग व डिसएबल्ड वोटर्स भी इस चुनावी रण में अपने वोट के हक का इस्तेमाल करें, इसके लिए टेंपरेरी रैंप की व्यवस्था की गई है।
बूथ पर होगी मेडिकल हेल्पडेस्क
पोलिंग बूथ पर वोट देने के दौरान किसी वोटर की तबियत न बिगड़ जाए। इसका भी ध्यान रखा जा रहा है। हर पोलिंग बूथ पर एक मेडिकल हेल्पडेस्क मौजूद रहेगी। जहां फर्स्ट एड किट के अलावा, आम बीमारियों की दवाएं अवेलबेल रहेंगी। इनमें लाइफ सेविंग ड्रग भी शामिल है। सीएमओ ऑफिस की ओर से हर पोलिंग बूथ पर पीठासीन अधिकारी को यह फर्स्ट एड किट प्रोवाइड कराई जाएगी, जिससे पोलिंग पार्टी और बूथ पर आने वोटर्स की तबियत बिगड़ने पर उन्हें वहीं फौरी इलाज मिल सकें। हेल्पडेस्क पर पैरामेडिकल स्टाफ के मेंबर्स भी मौजूद रहेंगे, जो किसी की तबियत बिगड़ने पर अपने सुपरविजन में ट्रीटमेंट देंगे।
डिप्टी सीएमओ की रहेंगी नजर
बरेली के सभी पोलिंग सेंटर्स को कवर करने के लिए सेक्टर वाइज बांट दिया गया है। हर सेक्टर के लिए एक डिप्टी सीएमओ की जिम्मेदारी तय की गई है। जो अपने सेक्टर में आने वाले हर पोलिंग सेंटर्स और बूथ पर मेडिकल सुविधा का इंतजाम परखेंगे। डीजी हेल्थ की ओर से सारे एडी और सीएमओ को सभी पोलिंग बूथ पर शेल्टर बनाए जाने और मेडिकल फैसिलिटी प्रोवाइड कराए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। जिसके बाद यह सारी कवायद शुरू की गई है। वहीं जिले में भी डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टाफ की टीम विजिलेंट रहेगी।
डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल बना कंट्रोल रूम
जिले के सभी पोलिंग सेंटर्स में क्7 अप्रैल से पहले ही फर्स्ट एड किट व जरूरी दवाएं पहुंचाने के इंतजाम कर लिए गए हैं। सभी पोलिंग सेंटर्स में व्यवस्था बनाए रखने को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल को कंट्रोल रूम बनाया गया है। वोटिंग डे के दिन छुट्टी होने के बावजूद कंट्रोल रूम में डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ की तैनाती रहेगी। वहीं सभी डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल्स में लाइफ सेविंग ड्रग और एक्सरे प्लेट की अवेलेबिलिटी बढ़ाने के निर्देश दिए गए है। पोलिंग सेंटर्स पर किसी की हालत ज्यादा बिगड़ने पर सभी एंबुलेंस को पूरी तरह तैयार रख्ा गया है।
बुजुर्ग-डिसेबल्ड के लिए रैंप
इलेक्शन कमीशन ने चुनाव में इस बार सभी वोटर्स की भागीदारी सुनिश्चित करने की प्लानिंग की है। वोटिंग के दौरान बुजुर्गो और डिसेबल्ड वोटर्स को अपना वोट देने में दिक्कत न हो इसके लिए सभी पोलिंग बूथ पर टेंपरेरी रैंप की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा तेज धूप व गर्मी से वोटर्स को राहत देने के लिए सभी पोलिंग सेंटर्स पर शेड लगाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। बुनियादी सुविधाओं के अलावा वोटर्स की सेफ्टी के लिए करीब ख्ख् हजार जवानों की तैनाती की जाएगी। वहीं क् अप्रैल से नरियावल मंडी समिति में फायर ब्रिगेड की गाडि़यां व फायर एक्सर्टेगुशर्स के भी इंतजाम किए गए हैं।
पीने के पानी का भी इंतजाम
क्7 अप्रैल को होने वाले पोलिंग डे पर नगर निगम ने भी वोटर्स की प्यास बुझाने का इंतजाम शुरू कर दिया है। निगम की ओर से बरेली में कैंट विधानसभा और शहरी विधानसभा में बनाए जाने वाले पोलिंग बूथ पर पीने के पानी की व्यवस्था की जाएगी। नगर आयुक्त के निर्देश पर जल निगम कैंट विधानसभा में ख्9म् और सिटी विधानसभा में कुल फ्भ्म् जगहों पर पीने का पानी अवेलबेल कराया जाएगा। निगम की ओर से पोलिंग सेंटर्स पर वॉटर टैंक और प्याऊ के जरिए साफ पीने का पानी सप्लाई किया जाएगा। वहीं जिन पोलिंग सेंटर्स पर खराब हैंडपंप हैं उन्हें सही कराया जा रहा है।
चुनाव पर सभी वोटिंग सेंटर्स पर वोटर्स के लिए फर्स्ट एड किट व दूसरी दवाओं के इंतजाम किए जाएंगे। सारे वोटिंग सेंटर्स को सेक्टर में बांटा गया है। वोटिंग डे पर मेडिकल टीम पूरे शहर में विजिलेंट रहेंगी। वहीं डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल को कंट्रोल रूम बनाया गया है। - डॉ। विजय यादव, सीएमओ