- इंजीनियरिंग के सभी ट्रेड के टॉपर्स हुए शामिल
BAREILLY: आरयू के टॉपर्स की मेडल टैली में एक बार फिर इजाफा हो गया है। पहले आरयू ने म्ख् स्टूडेंट्स की मेडल टैली डिक्लेयर की थी। जो अब वेडनसडे को बढ़कर 7ख् हो गई है। ट्यूजडे को म् स्टूडेंट्स को मेडल टैली में इंक्लूड किया था। ये वे स्टूडेंट्स थे जिनके सब्जेक्ट्स का रिजल्ट लेट आया था। वेडनसडे को म् और स्टूडेंट्स को मेडल टैली में शामिल किए हैं। वे स्टूडेंट्स हैं जो इंजीनियरिंग के डिफ्रेंट ट्रेड में टॉप किया है। आरयू के कॉनवोकेशन की हिस्ट्री में पहली बार इंजीनियरिंग के सभी ट्रेड के टॉपर्स को मेडल टैली में शामिल किया गया। आरयू का क्ख्वां कॉनवोकेशन सेरेमनी क्0 नवम्बर को ऑर्गनाइज किया जाएगा।
9 को मिलेगा गाउन और उपाधि
कॉनवोकेशन में पीएचडी, डीलिट, डीएससी और पीजी के स्टूडेंट्स को उपाधि प्रदान की जाती है। साथ ही इस दिन सभी मेडलिस्ट और उपाधि वाले स्टूडेंट्स गाउन धारण कर शिरकत करते हैं। इनको 9 नवम्बर को गाउन और उपाधि दी जाएगी। डीएसडब्लू प्रो। नीलिमा गुप्ता ने बताया कि आरयू के कैश काउंटर से फ्00 रुपए जमा कराकर उपाधि प्राप्त की जा सकती है। वहीं गाउन के लिए बतौर सिक्योरिटी मनी क्,000 रुपए जमा करानी होगी। उन्होंने बताया कि सुबह क्0 बजे से उन्हें गाउन और उपाधि मिलेगी। वहीं विशेष परिस्थितियों में स्टूडेंट्स क्0 नवम्बर को भी सुबह 8 से क्0 बजे तक गाउन और उपाधि प्राप्त कर सकते हैं।
8 तक लें निमंत्रण पत्र
मेडल पाने वाले सभी स्टूडेंट्स को आरयू ने निमंत्रण पत्र भेजने का दावा किया है। हालांकि कई ऐसे स्टूडेंट्स हैं जिनको निमंत्रण पत्र नहीं मिला है। प्रो। नीलिमा गुप्ता ने बताया कि जिन स्टूडेंट्स को इनविटेशन नहीं मिलेगा वे 8 नवम्बर को डीएसडब्लू ऑफिस से क्क् बजे से फ् बजे तक प्राप्त कर सकते हैं। उन्हें अपने साथ परिचय पत्र भी लाना होगा। वहीं जो मेडलिस्ट अपने पेरेंट्स को साथ लाना चाहते हैं वे अपने पेरेंट्स के साथ 9 नवम्बर को दोपहर ख् बजे डीएसडब्लू के साथ कॉनटेक्ट कर सकते हैं।
भ् टॉपर्स का नामांकन गलत
मेडल टैली मे भ् ऐसे स्टूडेंट्स हैं, जिनका नामांकन गलत है। ऐसे में उनको कॉनवोकेशन के लिए इनविटेशन भी नहीं भेजा गया है। ऐसे स्टूडेंट्स को निर्देश दिए गए हैं कि वे आरयू से अपना नामांकन सही करवा लें, नहीं तो उन्हें मेडल से भी वंचित रहना पड़ेगा। उन्हें कॉनवोकेशन में शामिल नहीं होने दिया जाएगा।
ये हैं इंजीनियरिंग के मेडलिस्ट
टॉपर्स सब्जेक्ट
श्वेता सिंह सीएसआईटी
अंचिता कुशवाहा इलेक्ट्रिकल
शजली खान ईसी
अर्पित श्रीवास्तव ईआई
सुमित कुमार शर्मा एमई
गौरव पांडेय केमिकल