- शहर के प्रमुख चौराहे पर ब्यूटीफिकेशन न कराने पर एजेंसी को फटकारा
- हर एरिया के रेनोवेशन ब्यूटीफिकेशन का डेट वाइस प्रोग्राम बनाने के निर्देश
BAREILLY: शहर के प्रमुख चौराहों को संवारने और सुंदर बनाने में की जा रही लापरवाही पर सैटरडे को मेयर डॉ। आईएस तोमर खूब बिफरे। शहर के खास चौराहों को संवारने की कवायद में लेटलतीफी कर रही जिम्मेदार एजेंसी को मेयर ने कड़ी फटकार लगाई। मेयर ने एजेंसी के रिप्रेजेंटेटिव्स को जल्द ही ब्यूटिफिकेशन शुरू कराने के निर्देश दिए। साथ ही योजना में लिस्टेड चौराहों को संवारने का प्रोजेक्ट डेट वाइज उपलब्ध कराने की कड़ी चेतावनी दी। जानकारों के मुताबिक एजेंसी के सुस्त रवैये से नाराज निगम और अधिक देरी होने पर चौराहों के ब्यूटीफिकेशन की जिम्मेदारी किसी दूसरी एजेंसी को देने के मूड में हैं।
महीने भर बाद भी काम नहीं
पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत नगर निगम और एजेंसी शहर के खास चौराहों का ब्यूटिफिकेशन कराए जाने की मुहिम में एक साथ आगे आए। पिछले महीने जून के दूसरे पखवाड़े में निगम ने प्रकाश आर्ट्स कंपनी को पीपीपी मॉडल में शहर के बड़े चौराहों का ब्यूटीफिकेशनका जिम्मा सौंपा। लेकिन महीना भर बीत जाने के बावजूद एजेंसी ने चौराहों को संवारने के काम में दिलचस्पी नहीं दिखाई। एजेंसी की ओर से किसी भी चौराहे के ब्यूटीफिकेशन का काम शुरू तक न कराया गया.
डेट वाइज प्रोजेक्ट रिपोर्ट देने के निर्देश
सैटरडे को दोपहर क्ख्.फ्0 बजे मेयर ऑफिस में एजेंसी के रिप्रेजेंटेटिव्स पहुंचे और पूरे प्रोजेक्ट की रिपोर्ट देने लगे। इस पर मेयर ने अब तक हुए काम का ब्यौरा मांगा तो एजेंसी के रिप्रेजेंटेटिव्स इस पर जवाब न दे सकें। इस पर मेयर ने होने वाले हर ब्यूटीफिकेशन वर्क की अलग से डेट वाइज प्रोजेक्ट रिपोर्ट देने को कहा, जिससे तय हो सके कि किस तारीख को शहर के किस चौराहे को संवारने की कवायद एजेंसी की ओर से शुरू की जाएगी। साथ ही पूरी मुहिम में कितना समय लगेगा।
---------------------------
निगम की नई इमारत की कवायद शुरू
नगर निगम में बनने वाली नई इमारत के लिए टेंडर प्रोसेस शुरू कर दी गई है। निगम में जलकल विभाग, रेंट विभाग और स्वास्थ्य विभाग के लिए एक नई इमारत बनाए जाने का प्रस्ताव पिछले दिनों पास किया गया था। इन तीनों विभागों की मौजूदा इमारते काफी पुरानी और जर्जर होने के चलते इन्हें रेनोवेट कराया जाना मुमकिन न रहा। जिसके बाद निगम ने इन तीनों विभागों को एक नई तीन मंजिला इमारत में शिफ्ट कराए जाने का फैसला लिया। इस इमारत के लिए निगम की ओर से कुल फ् करोड़ रुपए का बजट पास किया गया है। मेयर ने बताया कि अगले 8 दिन में इमारत की टेंडर प्रोसेस पूरी कर कंस्ट्रक्शन शुरू करा दिया जाएगा। वहीं क्भ् अगस्त को इमारत का शिलान्यास होगा।
क्भ्.भ्0 करोड़ से बनेंगे नए नाले
शहर के नए नालों के कंस्ट्रक्शन के लिए भी निगम की ओर से टेंडर शुरू कर दिए गए हैं। शहर में जोन क् व जोन ख् में कुल क्भ्.भ्0 करोड़ रुपए के बजट से नए नालों को बनाया जाना है। इसके लिए तेरहवें फाइनेंस कमीशन से क्0.भ्0 करोड़ रुपए का बजट निगम को मिला है। वहीं निगम की अवस्थापना निधि से कुल भ् करोड़ रुपए का बजट जारी किया गया है। एक्सईएन सतीश कुमार ने बताया कि सैटरडे से इन नए नालों के टेंडर शुरू किए जा रहे हैं।