- बसन्त बिहार कॉलोनी के लोगों ने मेयर को गिनाई कॉलोनी की समस्या

BAREILLY: साल दर साल बीत गए नगर निगम का दरवाजा खटखटाकर अपनी समस्याएं बताते हुए, लेकिन कभी कोई सुनवाई नहीं हुई। थर्सडे को एक बार फिर अपना दुखड़ा सुनाने पहुंचे तो मेयर ने अच्छे दिन आ गए कहकर हाउस टैक्स भरने का फॉर्म दिलवा रवाना कर दिया। यह परेशानी है रहपुरा चौधरी बसन्त बिहार कॉलोनी के लोगों की, जो थर्सडे को अपनी जनसमस्या बताने नगर निगम पहुंचे थे। कॉलोनी के लोगों ने बताया कि उनकी कॉलोनी में कई साल से नाली और सड़क नही है। इससे पानी कच्ची सड़क पर बिखरा रहता है और काफी कीचड़ व जलभराव रहता है। जिससे बच्चों को स्कूल जाने में दिक्क्त होती है और बीमारियों का खतरा बना हुआ है। लोगों ने बताया कि निगम से कई बारें में समस्या बताई लेकिन कुछ काम नहीं हुआ। लोगों ने बताया कॉलोनी के कई लोग हाउस टैक्स चुकाते हैं लेकिन मेयर ने सभी से हाउस टैक्स का फॉर्म भर पहले टैक्स चुकाने और फिर काम होने की बात कही।