विभाग की अंदरूनी विवादों से मेयर नाराज, नगर स्वास्थ्य अधिकारी को पड़ी फटकार

जेल गए एक संविदा कर्मचारी की बहाली पर विवाद, दो कर्मचारियों ने भी लगाए आरोप

BAREILLY:

साल खत्म होने से नए साल के आगाज तक नगर निगम का एक बार फिर विवादों संग चोली दामन का साथ बना हुआ है। टैक्स फर्जीवाड़े की लपटों में जल रहे नगर निगम को स्वास्थ्य विभाग में चल रही घूसखोरी की आंच भी झुलसा रही है। स्वास्थ्य विभाग में नगर स्वास्थ्य अधिकारी और सफाई इंस्पेक्टर्स के बीच चल रहे अंदरूनी विवादों ने नगर आयुक्त व मेयर को भी त्यौरियां चढ़ाने पर मजबूर कर दिया है। 31 दिसंबर को नगर आयुक्त से कड़ी फटकार खाने के बाद नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। एसपीएस सिंधु पर मेयर डॉ। आईएस तोमर ने भी हंटर चलाया है। मेयर ने स्वास्थ्य विभाग में चल रहे आपसी विवादों पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी को चेताया है कि वे जल्द स्थिति व विभाग पर नियंत्रण रखें वरना कार्रवाइर्1 होगी।

फिल लगे घूस के आरोप

नगर स्वास्थ्य अधिकारी पर सफाई कर्मचारियों से तबादले के बदले घूस मांगने के आरोप उनके ही विभाग के सफाई इंस्पेक्टर्स ने लगाए थे। मामला गर्माने पर नगर आयुक्त ने बैठक कर विभाग के हेड सहित इंस्पेक्टर्स व जेडएसओ को भी फटकार लगाई। संडे को दो सफाई कर्मचारियों ने मेयर के सामने नगर स्वास्थ्य अधिकारी पर घूस मांगने के आरोप लगाए। जिसके बाद मेयर ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी से इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा।

जेल गए कर्मचारी की नियुक्ति

मेयर ने एक और मामले में नगर स्वास्थ्य अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा। दरअसल स्वास्थ्य विभाग मे संविदा पर लगे एक विवादित सफाई कर्मचारी आशीष कुमार के कई दिन गायब रहने के बाद नगर स्वास्थ्य अधिकारी के आदेश पर 27 नवंबर को फिर से ड्यूटी पर लगा दिया गया। सफाई इंस्पक्टर्स ने जांच में पाया कि सफाई कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर हुई थी और वह 13 से 19 नवंबर 2014 तक जेल में रहा। इसके बावजूद नगर स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से उसकी बहाली पर सवाल खड़े हुए। जिस पर मेयर ने बिना जांच कराए व लापरवाही बरतने पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी को फटकार लगाई।

------------------------------

वसूली की विवादित सीडी चर्चा में

नगर स्वास्थ्य अधिकारी की सीडी बनाई जाने की चर्चा गर्म

सीडी में मेयर को भी घूसखोरी का हिस्सा देने के बयान

BAREILLY:

नगर निगम में एक के बाद एक हो रहे फर्जीवाड़ों व आरोपों के बीच एक ताजा मामला गर्मा रहा है। निगम के स्वास्थ्य विभाग में चल रहे घूसखोरी व अंदरूनी लड़ाई के आरोपों के बीच ही नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। एसपीएस सिंधु की एक सीडी बनाए जाने की अफवाह जोरों पर है। विवादित सीडी में नगर स्वास्थ्य अधिकारी के कर्मचारियों से वसूली जा रही घूस में मेयर हाउस को हिस्सा भी दिए जाने का जिक्र किए जाने की चर्चा है। हालांकि पूरे मामले में अब तक किस के पास सीडी है यह जानकारी पुख्ता नहीं हो पाई है। लेकिन खुद इन चर्चाओं के बीच नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने अपने खिलाफ ऐसी सीडी बनाए जाने की हामी ने विवाद को जमीन दे दी है।

सीडी असली, पर नहीं है मेरी आवाज

नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने आखिरकार लंबी चुप्पी के बाद माना कि स्वास्थ्य विभाग में एक ऐसी सीडी बनाई गई है। जिसमें उन्हें ली जा रही रिश्वत को मेयर को भी दिए जाने की बात दिखाई जा रही है। लेकिन नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने विवादित सीडी में खुद के होने से साफ इंकार किया है। साथ ही कहा है कि सीडी में न तो उनकी आवाज है और न ही उनकी तस्वीर। फिलहाल इस विवादित सीडी के चलते निगम से लेकर मेयर हाउस तक चर्चाएं जोरों पर हैं। वहीं अपर नगर आयुक्त सच्चिदानंद सिंह ने ऐसी किसी सीडी के होने का मामला संज्ञान में न आने की बात कही है।