- इंडियन बैंक एसोसिएशन और बैंक क्लर्क एसोसिएशंस के बीच आज होगी बैठक
- पक्ष में फैसला नहीं होने पर बैंकर्स का स्ट्राइक होना माना जा रहा तय
BAREILLY:
जनवरी ख्क् से ख्ब् तक बैंक खुलेंगे या फिर होगी स्ट्राइक। आखिरकार मंडे को इस महत्वपूर्ण बात
का फैसला हो जाएगा। बैंकर्स की मांगों को लेकर मंडे को मुम्बई में एक बैठक आयोजित की गयी है। यह बैठक इंडियन बैंक एसोसिएशन और पांच क्लर्क एसोसिएशन के बीच होनी है। अब देखने वाली बात यह है कि, बैठक का क्या फाइनल नतीजा निकलता है। वैसे म् जनवरी को हुए बैठक में एक मांग वेतन को लेकर मान ली गयी है। वेतन में बढ़ोतरी क्क् परसेंट से बढ़ाकर साढ़े क्ख् परसेंट करने का निर्णय लिया गया था।
तो होगी मुश्किल
यदि, बैंकर्स की बाकी मांगों को लेकर सहमति बैठक में नहीं बनती है तो, मुश्किल हो सकी है। क्योंकि, बैंकर्स ने पक्ष में फैसला नहीं होने पर बैंक्स ख्क् से ख्ब् जनवरी के बीच स्ट्राइक होना तय
मान रहे है। वहीं ख्भ् को संडे और अगले दिन ख्म् जनवरी को ऑफिशियल छुट्टी होने से सभी ऑफिसेज बंद रहेंगे। ऐसे में म् दिनों तक बैंकों की बंदी से प्रॉब्लम्स होना तय है। चेक क्लीयरेंस, बैंक ड्रॉफ्ट, पैसों का लेन-देन सब प्रभावित रहेगा। साथ ही छुट्टी के दौरान एटीएम खाली होने से
यह समस्या और गहरा सकती है।
।
संजीव मेहरोत्रा, उप महामंत्री, यूनियन बैंक स्टॉफ एसोसिएशन