(बरेली ब्यूरो)। इलेक्शन कमिशन की ओर से प्रचार को लेकर दी गई रियायत के बाद बरेली शहर में पहली बड़ी रैली मंडे को बसपा की हुई। इसमें पार्टी सुप्रीमो मायावती पहुंची और उन्होंने अपने भाषण में सपा, कांग्रेस और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। मुस्लिम समाज को भाजपा का भय दिखाकर उन्हें अपने पाले में लाने का भी भरसक प्रयास किया। उन्होंने सपा को गुंडों-माफियाओं का मददगार बताया तो कांग्रेस को पिछड़ों, अनुसूचित जाति का उत्पीडऩ करने वाली पीर्टी बताया। उन्होंने किसानों को साधने के लिए केन्द्र सरकार के किसान विरोधी कानून को प्रदेश में कभी भी लागू नहीं होने देने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा भाजपा जिन निर्दोषों को जेल में डाला है, उन्हें वह बाहर लाएंगे और कानून का राज कायम करने के लिए गुंडों, माफियाओं को जेल में डालेंगे।

सभा में पहुंचे मंडल के प्रत्याशी
शहर मेें बीसलपुर रोड स्थित एक मैदान में आयोजित सभा में बरेली मंडल के चारों जिलों के प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे। मायावती के मंच पर पहुंचते ही कार्यकर्ता और समर्थक जोश से भर उठे। मंच से मायावती ने भी हाथ हिलाकर उनका उत्साह बढ़ाया और अभिवादन भी स्वीकार किया। इसके बाद उन्होंने आधा घंटे तक अपना लिखित भाषण पढ़ा। इसमें उन्होंने अपनी पार्टी की नीति सर्वजनहिताय, सर्वजनसुखाय का बखान किया तो मीडिया के एग्जिट पोल को पूरी तरह भ्रामक बताया। उन्होंने कहा कि इस बार उनकी पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है। इसके लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं में भी जोश भरा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह यह ठान लें कि उन्हें अपना बूथ जितवाना है। भाजपा की आर्थिक नीतियों को खराब बताते हुए कहा कि इससे ही महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है। सरकार बनने पर महंगाई पर लगाम लगाने, बेरोजगारों को रोजगार मुहय्या कराने और किसानों को खेती के लिए सस्ते उपकरण दिलाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि विपक्षियों के साम, दाम, दंड, भेद से बचकर रहना है और मतदान वाले दिन दो घंटे का उपवास रखकर सबसे पहले वोट डालना है।

सुप्रीमों से दूर ही रहे प्रत्याशी
बसपा में पार्टी प्रोटोकाल पूरी तरह फॉलो किया जाता है। यह प्रोटोकॉल मंडे को सुप्रीमो की जनसभा में प्रत्याशियों को भी फॉलो कराया गया। इस सभा में मायावती के लिए अलग मंच और प्रत्याशियों के लिए 100 गज दूर अलग मंच रहा। इस मंच में बैठे मंडल के प्रत्याशी उनकी बातों को सुनते रहे और बीच-बीच में तालियां बजाते रहे। अपना भाषण पूरा कर जब मायावती मंच से उतरने लगी तो इन प्रत्याशियों वहीं से हाथ जोडक़र उन्हें अपनी उपस्थिति का आभास कराया। मायावती ने लोगों से उनकी पार्टी के सभी प्रत्याशियों को जिताने की अपील तो कि, पर मंच में उन्हें अपने साथ खड़े होने का मौका नहीं दिया। इसकी कसक प्रत्याशियों के चेहरों पर भी दिखाई दी।


31 मिनट के भाषण में सबसे ज्यादा निशाने पर रही भाजपा

मायावती के 31 मिनट के भाषण के दौरान सबसे ज्यादा निशाने पर भारतीय जनता पार्टी रही। इसके बाद समाजवादी पार्टी और सबसे कम कांग्रेस को निशाने पर रखा। हालांकि, मायावती ने जुबानी हमले की शुरुआत कांग्रेस से ही की। बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष के बरेली आने का समय दो बजे था लेकिन 29 मिनट देरी से पहुंचीं।

मिनट टू मिनट
02:29 बजे हेलीकाप्टर मैदान में उतरा।
02:33 बजे सेफ हाउस में पहुंचीं
02:37 बजे मंच पर पहुंचीं
02:39 बजे माइक संभालते हुए भाषण शुरू किया
03:10 बजे भाषण समाप्त कर मंच से उतरीं
03:12 बजे फिर से सेफ हाउस में पहुंंची, जहां पर कुछ चुङ्क्षनदा लोगों से बातचीत की।
03:21 बजे सेफ हाउस से निकलकर हेलीपैड पहुंचीं
03:27 बजे उनका हेलीकाप्टर यहां से रवाना हो गया