- डॉक्टर ओपीडी से बाहर जाने के लिए अब सीएमएस से लेंगे परमिशन

- पेशेंट्स करते थे बहानों के नाम पर डॉक्टर्स के गायब रहने की कंप्लेन

BAREILLY: डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में डॉक्टर्स अब पेशेंट्स को देखने के दौरान यूं बेवजह अपनी ओपीडी नहीं छोड़ सकेंगे। अगर इस दौरान उन्हें फ्रेश होने के लिए बीच में उठना भी पड़ा तो सबसे पहले उन्हें इसके लिए सीएमएस से परमिशन लेनी होगी। इसके बाद ही वह टॉयलेट या किसी दूसरे काम के लिए ओपीडी से उठ सकेंगे। सीएमएस डॉ। आरसी डिमरी ने थर्सडे को हॉस्पिटल के सभी डॉक्टर्स के लिए यह नया नियम लागू कराया है। इस नए नियम के लागू होने से एक ओर ओपीडी में जुटने वाले हजारों पेशेंट्स को राहत मिलेगी। वहीं बहाना कर ओपीडी से देर तक नदारद रहने वाले डॉक्टर्स को अपनी कुर्सी पर चिपके रह पेशेंट्स का इलाज करना होगा।

बहानों पर लगेगी लगाम

डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की ओपीडी सुबह 8 से दोपहर ख् बजे तक चलती है। ओपीडी में अक्सर डॉक्टर्स पेशेंट्स को देखने के दौरान ही बाहर निकल जाते हैं। कभी टॉयलेट जाने तो कभी इमरजेंसी वार्ड में मरीज देखने तो कभी किसी दूसरी वजहें बताकर कई डॉक्टर्स काफी देर तक गायब हो जाते हैं। डॉक्टर्स के इंतजार में परेशान पेशेंट्स ने कई बार इसकी कंप्लेन सीएमएस से की। इसे गंभीरता से लेते हुए सीएमएस ने ओपीडी छोड़ने से पहले परमिशन लेने की नियम जारी किया है। जिसके बाद बहानेबाज डॉक्टर्स पर लगाम लगने की उम्मीद है।

डीएम ने भी चेताया था

हॉस्पिटल के बीमार सिस्टम को परखने पहुंचे नए डीएम संजय कुमार ने भी इमरजेंसी व ओपीडी की हालत पर काफी नाराजगी दिखाई थी। ओपीडी में खाली कमरों के बाहर लगी भीड़ और परेशान पेशेंट्स का नजारा आम सा रहता है। यह देख डीएम ने ओपीडी में परेशान पेशेंट्स और उन्हें सही से इलाज न दिए जाने और बेकार में दौड़ाने पर कुछ डॉक्टर्स को फटकार भी लगाई थी। साथ ही ओपीडी में पेशेंट्स को सही से इलाज दिए जाने के निर्देश दिए थे।

डॉक्टर्स को अपनी ओपीडी छोड़ने से पहले इंफॉर्म कर पहले परमिशन लेनी होगी। बिना इंफॉर्म किए डॉक्टर्स अपनी ओपीडी छोड़कर नहीं जाएंगे। पेशेंट्स की कंप्लेन पर डॉक्टर्स को पहले भी कड़े निर्देश दिए गए थे। जो फॉलो नहीं हुए।

- डॉ। आरसी डिमरी, सीएमएस