मौसम में बढ़ने लगी गर्माहट
ह्यूमिडिटी घटने से बढ़ा टेंप्रेचर
BAREILLY: जैसे-जैसे बसंती मौसम के बाय बोलने का टाइम आ रहा है वैसे-वैसे मौसम का मूड हॉट होता जा रहा है। तेज धूप और धूल भरी हवा अब बरेलियंस को गर्मी का एहसास कराने लगी हैं। मौसम के बदले इस मिजाज से घरों में लो स्पीड पर फैन चलाने और कॉटन वियर्स निकालने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। वहीं गर्ल्स भी पूरी तरह से पैक होकर घर से बाहर निकल रही हैं। एक्सपर्ट्स की मानें तो वेदर में गर्माहट बढ़ने की वजह ह्यूमिडिटी की परसेंटेज का लगातार कम होना है। इससे भ् किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल के गुबार उठने शुरू हो गए हैं। इसी वजह से पिछले कुछ दिनों में वेदर का मूड भी काफी चेंज हो गया है। सैटरडे को सिटी का मैक्सिमम टेंप्रेचर ख्7.भ् डिग्री सेल्सियस और मिनिमम टेंप्रेचर क्0.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
वेस्टर्न डिस्टर्बेस की संभावना फिलहाल दूर हो गई है। वहीं धूप की वजह से ह्यूमिडिटी परसेंटेज में गिरावट आई है। इससे टेंप्रेचर में उछाल दर्ज किया जा रहा है।
-डॉ। एचएस कुशवाहा, वेदर एक्सपर्ट