- मेन एग्जाम्स में लॉ के टीचर्स कर रहे हैं ड्यूटी

- क्लासेस लेने के लिए टीचर्स की भारी कमी

>

BAREILLY: आरयू के मेन एग्जाम्स शुरू होने से बीसीबी की लॉ की क्लासेस पर ग्रहण लग गया है। एग्जाम्स की व्यवस्था में सारे टीचर्स मुस्तैद कर दिए गए हैं। जिससे लॉ की क्लासेस कंडक्ट कराने में टीचर्स की कमी पड़ गई है। ऐसे में कॉलेज ने लॉ की क्लासेस को कई दिनों तक स्थगित करने का डिसिजन लिया है। इस डिसिजन से स्टूडेंट्स भड़क गए हैं। उन्होंने क्लासेस स्थगित करने का विरोध जताया है। इसको लेकर स्टूडेंट्स ने मंडे को प्रिंसिपल का घेराव भी किया। उन्होंने ज्ञापन सौंप कर क्लासेस स्थगित न करने की मांग की।

लॉ बिल्डिंग में एग्जाम्स नहीं

मंडे से आरयू के यूजी के मेन एग्जाम्स स्टार्ट हो गए हैं। पीजी के मेन एग्जाम्स ट्यूजडे से स्टार्ट होंगे। बीसीबी ने लॉ डिपार्टमेंट की न्यू बिल्डिंग को छोड़ बाकी सभी डिपार्टमेंट में एग्जाम्स कंडक्ट कराए हैं। एलएलबी डिपार्टमेंट में एग्जाम्स न होने के बावजूद बीसीबी ने क्लासेस स्थगित करने का फरमान जारी कर दिया है। जबकि इसी बिल्डिंग में बीबीए व बीसीए की भी क्लासेस कंडक्ट की जाती है। उनकी क्लासेस पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। दरअसल लॉ के अधिकांश टीचर्स को एग्जाम्स की ड्यूटी में लगा दिया गया है। कुछ स्क्वॉयड में हैं तो कुछ कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी कर रहे हैं। इससे लॉ की क्लासेस लेने के लिए टीचर्स की कमी पड़ गई है। जबकि बीसीए व बीबीए के टीचर्स इस व्यवस्था से दूर हैं। इसलिए उनकी क्लासेस स्थगित नहीं की गई हैं।

कोर्स पूरा करने में आएगी समस्या

क्लासेस स्थगित करने के विरोध में सछास के रोहित यादव, अभिनव शील, राघव गुप्ता, शैलेष समेत कई ग‌र्ल्स स्टूडेंट्स ने प्रिंसिपल डॉ। सोमेश यादव का घेराव किया। उन्होंने ज्ञापन सौंप कर क्लासेस स्थगित न करने की अपील की। स्टूडेंट्स ने बताया कि एग्जाम्स की वजह से उनकी क्लासेस इफेक्ट होंगी। जबकि मई में सेमेस्टर एग्जाम्स शुरू हो जाएंगे। ऐसे में कोर्स पूरा करने में समस्या होगी। स्टूडेंट्स की गुहार पर प्रिंसिपल ने इस पर विचार करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि टीचर्स से विचार कर कोशिश की जाएगी कि क्लासेस सुचारू रूप से चलें। एग्जाम की व्यवस्था भी खराब न हो और क्लासेस भी इफेक्ट न हो।